बोनस पैटर्न में बदलाव की तैयारी में कोल इंडिया, यूनियन नेताओं का विरोध

एपेक्स जेसीसी की नियमित बैठक : खदान दुर्घटना में मौत होने पर 25 लाख रुपया भुगतान का यूनियनों ने रखा प्रस्ताव

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 7:27 PM

कोल इंडिया की एपेक्स जेसीसी की बैठक गुरुवार को कोलकाता स्थित कंपनी मुख्यालय में हुई. अध्यक्षता चेयरमैन पीएम प्रसाद ने किया. इसमें कोल इंडिया प्रबंधन ने कोलकर्मियों के सालाना बोनस एक स्कीम के तहत प्रदान किये जाने का प्रस्ताव रखा. परंतु बैठक में उपस्थित सभी यूनियन नेताओं ने संबंधित प्रस्ताव को एक सिरे से खारिज करते हुए पूर्व की तरह बोनस पर फैसला लेने की बात कही. इस दौरान कोलकर्मियों के पेंशन व सीपीआरएमएस फंड को मजबूत करने पर जोर दिया गया.

सरप्लस क्वार्टर व बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर चर्चा :

साथ ही सरप्लस क्वार्टर व बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर चर्चा हुई. नेताओं ने एपेक्स जेसीसी की नियमित बैठक करने की बात कही. बता दें कि इससे पूर्व एपेक्स जेसीसी की पिछली बैठक 2022 में हुई थी. यूनियन नेताओं ने खदान दुर्घटना में मौत होने पर 25 लाख रुपया भुगतान का प्रस्ताव भी कोल इंडिया प्रबंधन के समक्ष रखा. इस पर कोल इंडिया चेयरमैन श्री प्रसाद ने कोयला मंत्री से चर्चा के पश्चात निर्णय लेने की बात कही है. उन्होंने यूनियन नेताओं के साथ कोयला उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण, प्राप्ति और गुणवत्ता में सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की. साथ ही संसाधन के उपयोग, खदानों की क्षमता, उपकरण, मानव संसाधन, लागत, अर्थव्यवस्था व लाभप्रदता को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गयी.

ये थे मौजूद :

बैठक में प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया डीपी विनय रंजन, डीटी डॉ बी वीरा रेड्डी उपस्थित थे. जबकि बीसीसीएल सह इसीएल सीएमडी समीरन दत्ता के अलावा अन्य सभी अनुषंगी कोल कंपनियों के सीएमडी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे. वहीं यूनियन नेताओं में बीएमएस से के लक्ष्मा रेड्डी, एचएमएस से नाथूलाल पांडे, एटक से रामेंद्र कुमार, सीटू से डीडी रामनंदन व सीएमओएआइ से सर्वेश सोनी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version