CCL पर भी हुआ भारी बारिश का असर, कोयला का उत्पादन आधे से भी कम, जानें कितना का है लक्ष्य
बारिश के कारण सर्वाधिक कोयले का उत्पादन सीसीएल का प्रभावित हुआ है. जानकारी के मुताबिक सीसीएल का उत्पादन 70 फीसदी से भी कम हो गया है.
मनोहर कुमार, धनबाद :
कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल, बीसीसीएल व इसीएल हाई अलर्ट पर है. लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण अंडरग्राउंड व ओपेन कास्ट माइंस में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में झारखंड की तीनों कोल कंपनियां नदी के किनारे स्थित अपने ओपेन कास्ट व अंडर ग्राउंड माइंस पर विशेष चौकसी रख रही है. तीनों कोल कंपनियों के मुख्यालय से लेकर एरिया व कोलियरी स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम से हर घंटे वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है. कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक तेज बारिश के कारण बुधवार को 70 फीसदी से अधिक कोयला उत्पादन प्रभावित होने के बात कही जा रही है.
वर्तमान में बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल क्रमश: 1.10 लाख टन, 1.30 लाख टन व 75-80 हजार टन कोयले का उत्पादन कर रही थी. परंतु बारिश के कारण 3 अक्तूबर को तीनों कोल कंपनियों ने क्रमश: 45.48 हजार टन, 49.70 हजार टन व 45.91 हजार टन कोयला उत्पादन किया है. बारिश के कारण सर्वाधिक कोयले का उत्पादन सीसीएल का प्रभावित हुआ है. जानकारी के मुताबिक सीसीएल का उत्पादन 70 फीसदी से भी कम हो गया है.
Also Read: कोल इंडिया लिमिटेड के 560 प्रबंधन प्रशिक्षु पदों के लिए करें आवेदन, गेट 2023 स्कोर के माध्यम से होगा चयन
आंकड़ों के मुताबिक बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल को हर दिन क्रमश :
1.15 लाख टन, 2.19 लाख टन व 1.29 लाख टन कोयला डिस्पैच करने का लक्ष्य निर्धारित है. परंतु बारिश के कारण 3 अक्तूबर को तीनों कंपनियों ने क्रमश: 56.36 हजार टन, 1.10 लाख टन व 67.11 हजार टन कोयला डिस्पैच किया है. वही रैक से कोयला डिस्पैच की बात करें, तो हर दिन तीनों कंपनियों को क्रमश: 26 रैक, 44 रैक व 21 रैक कोयला डिस्पैच करना है. बारिश के कारण बीसीसीएल ने 11 रैक, सीसीएल ने 24 रैक व इसीएल ने महज 12 रैक कोयला डिस्पैच किया है.
उत्पादन : एक नजर में
कंपनी लक्ष्य उत्पादन
बीसीसीएल 116.13 45.48
सीसीएल 190.00 49.70
इसीएल 120.00 45.91
कोयला डिस्पैच
कंपनी लक्ष्य डिस्पैच
बीसीसीएल 115.00 56.36
सीसीएल 219.35 110.13
इसीएल 129.99 67.11
रैक से कोयला डिस्पैच
कंपनी लक्ष्य डिस्पैच
बीसीसीएल 26 11
सीसीएल 44 24
इसीएल 21 12