Jharkhand News, Dhanbad News, Coal India latest News धनबाद : कोल इंडिया ने अधिकारियों के जॉब रोटेशन व ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया है. प्रोमोशन के बाद तबादला होने पर संबंधित अधिकारी को अब 60 दिनों में नये स्थान और कंपनी में योगदान देना होगा अन्यथा उनका प्रोमोशन रद्द कर दिया जायेगा. इस बाबत कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक (नीति) नीला प्रसाद के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
पहले यह अवधि 30 दिननों की थी. इधर कोल इंडिया के नये जॉब रोटेशन व ट्रांसफर पॉलिसी का ऑफिसर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया है. सीएमओएआइ की बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि नयी पॉलिसी के लागू होने से कोल इंडिया व सहायक कंपनियों के कार्य में पारदर्शिता बढ़ेगी. वहीं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा.
कोल इंडिया प्रबंधन ने संवेदनशील पदों की रिवाइज लिस्ट जारी की है. इसके मुताबिक अब ब्लास्टिंग व पीएफ-पेंशन से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशील माने जायेंगे. इतना ही नहीं सुरक्षा, विजिलेंस, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सेल (सीएमसी) डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों को संवेदनशील माना जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon