बीसीसीएल को 20 समेत कोल इंडिया को मिलेंगे 213 डॉक्टर

बीसीसीएल समेत कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों में चिकित्सकों की कमी जल्द दूर होगी. इसे लेकर कोल इंडिया प्रबंधन ने 213 डॉक्टरों का चयन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 1:49 AM
an image

धनबाद.

बीसीसीएल समेत कोल इंडिया व उसकी अनुषंगी कंपनियों में चिकित्सकों की कमी जल्द दूर होगी. इसे लेकर कोल इंडिया प्रबंधन ने 213 डॉक्टरों का चयन किया है. इसमें स्पेशलिस्ट समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं. इनमें से 20 चिकित्सकों की पदस्थापना बीसीसीएल में की जायेगी. जबकि इसीएल में 30, सीसीएल में 39, एमसीएल में 26, एनसीएल में 14, एसइसीएल में 43 व डब्ल्यूसीएल में 41 डॉक्टरों की नियुक्त की जायेगी. इस आलोक में कोल इंडिया की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. चयनित चिकित्सकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 10 सितंबर को होगा. इसके बाद उनकी नियुक्त की जायेगी. चयनित चिकित्सकों को संबंधित कंपनी के मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें

न्यू स्टेशन कॉलोनी में रहता था डेंगू से मृत किशोर, स्वास्थ्य विभाग ने चलाया कंटेनर सर्वे :

डेंगू से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने उसके घर के आस-पास के इलाके में कंटेनर सर्वे चलाया. वर्तमान में उसके पिता रेलकर्मी दिलीप कुमार अपने परिवार के साथ न्यू स्टेशन कॉलोनी धनबाद में रह रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को न्यू स्टेशन इलाके में कंटेनर सर्वे चलाया गया. इस दौरान इलाके में फॉगिंग, लार्वानाशी दवा का छिड़काव किया गया. बता दें कि पूर्व में रेलकर्मी अपने परिवार के साथ जामाडोबा में रहते थे. कुछ दिनों पूर्व न्यू स्टेशन कॉलोनी, धनबाद में क्वार्टर आवंटित होने पर यहां शिफ्ट हुए हैं. इसी बीच रेलकर्मी का पुत्र बुखार समेत अन्य बीमारी से पीड़ित हो गया. उसे पहले रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, इलाज के दौरान 27 अगस्त को उसकी मौत हो गई. मृत किशोर का पूरा परिवार फिलहाल अपने पैतृक आवास दलसिंह सराय गया हुआ है. वहीं किशोर का अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version