dhanbad news: कोयला अधिकारियों को उपहार में मोबाइल देगी कोल इंडिया, विरोध शुरू

कोल इंडिया की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो गये हैं. इस उपलक्ष्य पर प्रबंधन ने कोयला अधिकारियों को उपहार में मोबाइल देने का निर्णय लिया है. इसे कोल इंडिया बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है. अब श्रमिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 12:20 AM

धनबाद.

कोल इंडिया की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो गये हैं. ऐसे में कोल इंडिया प्रबंधन ने कोयला अधिकारियों को उपहार में मोबाइल देने का निर्णय लिया है. इससे संबंधित प्रस्ताव को 30 अक्तूबर को कोल इंडिया बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है. लेकिन अब इसका विरोध शुरू हो गया है. कोल इंडिया मुख्यालय के श्रमिक संगठन बीएमएस, एचएमएस व सीटू के संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन को पत्र लिखा है. वहीं तीन नवंबर को कोलकाता स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन में आयोजित कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह के बहिष्कार की चेतावनी दी है. संयुक्त मोर्चा ने कहा कि समारोह का बहिष्कार कोल इंडिया प्रबंधन की भेदभावपूर्ण नीति को लेकर किया जायेगा. कोल इंडिया बोर्ड की मीटिंग में कोयला अधिकारियों को उपहार में मोबाइल देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. स्थापना दिवस पर केवल अधिकारियों को उपहार देने का निर्णय उचित नहीं है. यह दर्शाता है कि कंपनी की प्रगति में कोलकर्मियों की कोई भूमिका नहीं है. कर्मचारियों के साथ यह घोर अन्याय है. जानकारी के मुताबिक कोल इंडिया प्रबंधन ने इ-9 ग्रेड के अधिकारियों को 60 हजार व इ-8 ग्रेड को 50 हजार रुपया तक का मोबाइल फोन देने का निर्णय लिया है. जबकि इ-4 से इ-6 ग्रेड को 40 हजार व इ-1 से इ-3 को 30 हजार रुपया तक का मोबाइल फोन देने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version