11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएसपीएल होगी बंद, बोर्ड ने लगायी मुहर

अप्रैल 2021 में हुआ था कोल इंडिया सोलर पीवी लिमिटेड का गठन, अब तक कोई वाणिज्यिक गतिविधि नहीं कर सकी थी कंपनी

कोल इंडिया की सहायक कंपनी कोल इंडिया सोलर पीवी लिमिटेड (सीएसपीएल) बंद होगी. कोल इंडिया निदेशक मंडल (एफडी) की 25 अक्तूबर को आयोजित अपनी 471वीं बैठक में सीएसपीएल को बंद करने से संबंधित प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है. सूचना के मुताबिक पूरी तरह से कोल इंडिया की स्वामित्व वाली इकाई सीएसपीएल ने अब तक कोई वाणिज्यिक गतिविधि नहीं की है. गौरतलब हो कि कोल इंडिया बोर्ड ने 24 दिसंबर 2020 को विविधीकरण योजना को मंजूरी दी थी. इसके तहत अप्रैल 2021 में सीआइएल सोलर पीवी लिमिटेड का गठन किया गया था. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसइ) पर सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी के सस्ते विकल्पों को उन देशों से आयात करने पर प्रतिबंध है, जिनकी सीमाएं भारत से जुड़ी है. इस प्रतिबंध के कारण सोलर प्रोजेक्ट्स की व्यवहार्यता पर असर पड़ा है. इससे प्रतिस्पर्धा में असमानता पैदा हो रही है. इस कारण कोल इंडिया ने सीएसपीएल को बंद करने का निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें