Dhanbad News:कोयला लदा हाइवा पकड़ कर पुलिस को सौंपा, जांच के बाद पुलिस ने छोड़ा
Dhanbad News: एना कोलियरी से कोयला लेकर एमपीएल जा रहे एक हाइवा को लोगों ने शक के आधार पर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
Dhanbad News: बीसीसीएल की ऐना कोलियरी से कोयला लेकर एमपीएल जा रहे एक हाइवा को लोगों ने सिंह नगर के पास सोमवार की रात में शक के आधार पर पकड़ कर बोर्रागढ़ पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये हाइवा में लदा कोयला वैध या अवैध इसकी पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि कुछ युवक सोमवार की रात सिंह नगर के पास सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान ऐना कोलियरी से कोयला लेकर हाइवा तेज रफ्तार से गुजरा. हाइवा ने सड़क पर रखे ड्रम को टक्कर मार दी. इस दौरान लोग बाल बाल बचे. लोगों ने पीछा कर हाइवा को रोका. वाहन चालक से लाइसेंस मांगा, तो चालक ने लाइसेंस निरसा में होने की बात कही. चालान मांगने पर चालक बहाना बनाने लगा. इस पर लोगों को शक होने पर बोर्रागढ़ पुलिस को सूचना देते हुए हाइवा पुलिस के हवाले कर दिया.
हाइवा को रात 9:30 बजे एमपीएल पहुंचना था, लेकिन 11 बजे सिंह नगर में मिला
हाइवा कोयला लेकर एना कोलियरी से शाम छह बजे निकला था. चालान के अनुसार हाइवा को रात एमपीएल 9.30 बजे पहुंचना था, लेकिन यह रात 11 बजे सिंहनगर में मिला. जबकि ऐना चेकपोस्ट से सिंहनगर की दूरी महज डेढ़ से दो किलोमीटर है. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. पुलिस छानबीन कर रही है.चल रही है मामले की जांच : ओपी प्रभारी
इस संबंध में बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि सिंहनगर में कोयला लदा हाइवा पकड़ा गया है. हाइवा पर लदा कोयला वैध है या अवैध, इसकी जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.सीसीटीवी फुटेज की की जायेगी जांच : पीओ
इस संबंध में एना कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने कहा कि कांटा कराने के बाद बीसीसीएल की जिम्मेदारी खत्म हो जाती है. मामले की सूचना मिली है. सीसीटीवी फुटेज की जांच करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है