इसीएल : रंगदारी के खिलाफ कोलियरियों से कोयले का उठाव किया बंद
इसीएल की चापापुर कोलियरी के लोडिंग प्वाइंट पर डीओ ट्रकों पर कोयला लोडिंग के एवज में प्रतिटन 700 रुपये रंगदारी मांगने के खिलाफ कोल ट्रेडर्स एकोसिएशन ने मंगवार से इसीएल में कोयले का उठाव बंद कर दिया है.
इसीएल की चापापुर कोलियरी में कोयला लोडिंग में प्रतिटन 700 रुपये रंगदारी मांगने का मामला
एसोसिएशन ने कोयला मंत्रालय, इसीएल सीएमडी सहित सीबीआइ को लिखा पत्र
मुगमा.
इसीएल की चापापुर कोलियरी के लोडिंग प्वाइंट पर डीओ ट्रकों पर कोयला लोडिंग के एवज में प्रतिटन 700 रुपये रंगदारी मांगने के खिलाफ कोल ट्रेडर्स एकोसिएशन ने मंगवार से इसीएल में कोयले का उठाव बंद कर दिया है. इससे डीओ धारकों में प्रबंधन के खिलाफ रोष है. एसोसिएशन का कहना है कि इसीएल मुगमा एरिया प्रबंधन की उदासीन रवैया, असंगठित मजदूरों द्वारा ट्रक लोडिंग के नाम पर सात सौ रुपये रंगदारी, डिस्पैच क्लर्क की मनमानी के खिलाफ चापापुर सहित इसीएल की सभी कोलियरियों में मंगलवार से बेमियादी कोयला उठाव बंद कर दिया गया है.लोडिंग मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट :
इसीएल की कोलियरियों में कोयला उठाव बंद होने से लोडिंग मजदूरों, ट्रक चालकों व खलासियों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने कहा कि डिस्पैच कर्मी दीपांकर घोष व संजीव सिंह के इशारे पर रंगदारी की मांगी जा रही है. प्रबंधन द्वारा उक्त कर्मियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. विरोध करने पर सेल्स विभाग के अधिकारी द्वारा डीओ ऑफर बंद करने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर कोल मंत्रालय, इसीएल सीएमडी सहित सीबीआइ को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगों पर पहल नहीं होगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीलाल मंडल, उपाध्यक्ष पिंटू सिंह, सचिव रंगबहादुर सिंह, सुनाल घोष, यदुवीर गुप्ता, जगन्नाथ माजी, सचिन साव, संतोष मिश्रा, राकेश सिंह, रजत जानी सहित अन्य शामिल थे.एरिया सेल्स मैनेजर नहीं उठाया फोन
इस संबंध में इसीएल मुगमा एरिया के सेल्स मैनेजर नीरज वर्णवाल के मोबइल नंबर पर कई बार कॉल करने के बाद उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं डिस्पैच क्लर्क दीपांकर घोष व संजीव सिंह ने डीओ धारकों द्वारा लगाये जा रहे आरोप को निराधार बताया है.मुगमा जीएम के साथ वार्ता विफल
देर शाम कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ इसीएल मुगमा एरिया जीएम श्रीआनंद की मांगों को लेकर एक घंटे तक वार्ता हुई. लेकिन मांगों पर कोई निर्णय नहीं होने के कारण वार्ता विफल रही. डीओ धारक अपनी मांगों पर अड़े रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है