15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बीसीसीएल दौरे पर कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी

कई महत्वपूर्ण निर्णय व घोषणा की उम्मीद

वरीय संवाददाता, धनबाद.

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी गुरुवार को बीसीसीएल दौरे पर धनबाद आयेंगे. यह उनका पहला बीसीसीएल दौरा है जो कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा. मंत्री दिल्ली से विशेष विमान से करीब नौ बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से विशेष विमान से करीब 10:15 बजे धनबाद हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके बाद कोयला मंत्री कोयला नगर स्थित शहीद चौक पहुंच कर शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. कोयला नगर स्थित पंचवटी पार्क का उद्घाटन करेंगे. पौधरोपण कर बीसीसीएल समेत कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनी के कुल 300 स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसका लाइव टेलीकास्ट भी किया जायेगा. इसके पश्चात मंत्री बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. दोपहर में लंच के बाद कोयला मंत्री श्री रेड्डी बेलगड़िया झरिया मास्टर प्लान रिहेविटेशन साइट का दौरा करेंगे. झरिया मास्टर प्लान के तहत बीसीसीएल द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र के साथ-साथ करमाटांड़ साइट का भी निरीक्षण करेंगे. वहीं कोयला भवन में बीसीसीएल, इसीएल व सीएमपीएफ के साथ-साथ झरिया प्लान की भी समीक्षा करेंगे. इस दौरान कोयला मंत्री कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. कई घोषणाएं भी कर सकते हैं.

ऐना फायर पैच का भी करेंगे निरीक्षण :

कोयला मंत्री अग्नि प्रभावित क्षेत्र बांसजोड़ा, सिजुआ के साथ-साथ कुसुंडा एरिया में स्थित ऐना फायर पैच का भी निरीक्षण करेंगे. वहीं रात में गणमान्य व्यक्तियों से होटल में मिलेंगे. जबकि शुक्रवार की सुबह रांची के लिए रवाना हो जायेंगे.

सर्वाधिक ग्रोथ के साथ बेस्ट परफॉर्मिंग कंपनी बनी बीसीसीएल :

बीसीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में न सिर्फ अपने लक्ष्य के मुताबिक, बल्कि स्थापना से अब तक का रिकॉर्ड कोयले का उत्पादन व डिस्पैच किया है. साथ ही गत वित्त वर्ष में कंपनी ने पिछले वर्ष से कहीं ज्यादा मुनाफा भी कमाया है, जिससे बीसीसीएल पहली बार कर्ज मुक्त कंपनी बन सकी है. वर्तमान में बीसीसीएल का उत्पादन व डिस्पैच का ग्रोथ दोनों पॉजिटिव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें