कोयला मंत्रालय की ओर से सात जनवरी को दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में चिंतन शिविर कार्यक्रम होगा. इसमें बीसीसीएल के दो समेत कोल इंडिया के 20 अधिकारियों के साथ केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी व्यक्तिगत रूप से बातचीत करेंगे. इसमें बीसीसीएल से जीएम आरबी राव व सीनियर मैनेजर देव कुमार वर्मा शामिल होंगे. इसके अलावा सीसीएल व इसीएल के एक-एक अधिकारी को उक्त कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है.
अवर सचिव संजीव रंजन ने लिखा पत्र :
इस आलोक में शुक्रवार को सरकार के अवर सचिव संजीव रंजन ने कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद को पत्र लिखा है. अपने पत्र में श्री रंजन ने बताया कि कोयला मंत्री के निर्देश के मुताबिक सात जनवरी को निर्धारित चिंतन शिविर कार्यक्रम के दौरान ‘आइजीओटी कर्मयोगी कर्मयोगी’ मंच में शीर्ष 20 प्रदर्शनकर्ताओं की व्यक्तिगत मुलाकात-बातचीत निर्धारित है. इस संबंध में शीर्ष 25 प्रदर्शनकर्ताओं की सूची में 19 कर्मचारियों की भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही है. साथ ही ऐसे उपस्थित लोगों को उनके द्वारा पूर्ण किए गए पाठ्यक्रमों, ‘आइजीओटी कर्मयोगी कर्मयोगी’ प्लेटफॉर्म पर उनके सीखने के अनुभवों और इसे एक कुशल और प्रभावी क्षमता निर्माण मंच के रूप में विकसित करने के लिए, इसके बेहतरी के बारे में उनके विचारों के बारे में एक पृष्ठ का संक्षिप्त विवरण तैयार करके लाने की बात की है. बता दें कि ‘आइजीओटी कर्मयोगी कर्मयोगी’ पोर्टल का उद्घाटन अक्तूबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. बीसीसीएल से प्रथम स्थान देवकुमार वर्मा व दूसरे स्थान पर आरबी राय का चयन हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है