BCCL discount offer in hindi, Dhanbad news, Coal Rate Today In dhanbad धनबाद : बीसीसीएल पावर, इ-ऑक्शन और स्पेशल फॉरवर्ड ऑक्शन कंज्यूमरों को डिस्काउंट रेट पर कोयला बेचेगी. कंपनी प्रबंधन ने रेल मोड से कोयला की खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को डिस्काउंट देने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को प्रभारी सीएमडी पीएम प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीसीसीएल बोर्ड ने इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.
पावर कंपनियों को वाशरी 4, 5 और 6 ग्रेड का कोयला खरीदने पर नोटिफाइड प्राइस पर 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. वहीं इ-ऑक्शन कंज्यूमरों को वाशरी 4 ग्रेड कोयला खरीदने पर 15 प्रतिशत, वाशरी 5 व 6 ग्रेड का कोयला खरीदने पर रिजर्व प्राइस पर 4.5 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है.
सूचना के मुताबिक बीसीसीएल की वाशरी के पावर कोल की खरीदारी पर कंज्यूमरों को 10 प्रतिशत व रिजेक्ट की खरीदारी पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. स्पेशल फॉरवर्ड इ-ऑक्शन के कंज्यूमरों को रिजर्व प्राइस पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति ठीक नही है. कारण कोयला डिस्पैच व रियलाइजेशन कम हो गया है. ऐसे में कोयला डिस्पैच बढ़ाने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है.
बीसीसीएल बोर्ड मीटिंग में जीएसटी ऑडिटर का चयन किया गया. पांच कंपनियों ने आवेदन किया था. इसमें जेएन मिल्लत एंड कंपनी का चयन किया गया. मीटिंग में कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव भवानी प्रसाद पति, निदेशक तकनीकी (परिचालन) राकेश कुमार, निदेशक (वित्त) समीरण दत्ता, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) चंचल गोस्वामी, निदेशक (कार्मिक) पीवीकेआरएम राव आदि उपस्थित थे. बीसीसीएल सीएमडी श्री प्रसाद वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे.
पावर कोल 10% व रिजेक्ट की पर 20% का डिस्काउंट
पावर, इ-ऑक्शन व स्पेशल फॉरवर्ड ऑक्शन कंज्यूमर को मिलेगा डिस्काउंट का लाभ
रेल मोड पर कोयला खरीदारी पर मिलेगा डिस्काउंट का लाभ
कोयला खरीदारी पर मार्च 2021 तक डिस्काउंट देगी कंपनी
वाशरी 4, 5 और 6 ग्रेड के कोयला के नोटिफाइड प्राइस पर डिस्काउंट का लाभ
Posted By : Sameer Oraon