दो दिनों से हो रही बारिश से बीसीसीएल को भी नुकसान हुआ है. कोयला उत्पादन व डिस्पैच दोनों प्रभावित हुआ है. बीसीसीएल शुक्रवार को कुल 33.90 हजार टन उत्पादन व 50.3 हजार टन कोयला डिस्पैच कर सकी है. रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण शनिवार को कोयला उत्पादन व डिस्पैच प्रभावित हुआ है. ओपन कास्ट खदानों में पानी भरने व सड़क पर कीचड़ हो जाने से कोयला उत्पादन के साथ-साथ डिस्पैच भी पूरी तरह से घट गया है. बीसीसीएल के आंकड़ों पर गौर करें, तो शनिवार के प्रथम पाली में कुल 10,975 टन उत्पादन व 9668 टन कोयला डिस्पैच हुआ है. सुरक्षा कारणों से भूमिगत खदानों में कोयला कर्मियों को नहीं जाने दिया गया. साथ ही ओपन कास्ट खदानों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. बात सिर्फ बीसीसीएल की ही नहीं है, इसीएल और सीसीएल में भी बारिश का व्यापक असर है.
बीसीसीएल @ 12 एरिया में उत्पादन की स्थिति
एरिया उत्पादन (टन)बरोरा 2459ब्लॉक टू 2500
गोविंदपुर 275कतरास 1020सिजुआ 264कुसुंडा 1760बस्ताकोला 425
लोदना 1500इजे एरिया 000
पीबी एरिया 72डब्ल्यूजे एरिया 300सीवी एरिया 400
बीसीसीएल कुल 10975डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है