Dhanbad News: कोयला सचिव ने की कोल इंडिया व सहायक कंपनियों की समीक्षा बैठक
Dhanbad News: कोयला उत्पादन में वृद्धि की योजनाओं पर हुआ विचार-विमर्श
Dhanbad News: कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त ने गुरुवार को कोल इंडिया लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों की समीक्षा बैठक की. यह बैठक कोल इंडिया के कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित की गयी. इस अवसर पर कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव विस्मिता तेज भी उपस्थित थीं. बैठक में कंपनी के प्रदर्शन और कोयला उत्पादन पर चर्चा की गयी. चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 631 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन किया जा चुका है, जबकि 637 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति उपभोक्ताओं को की गयी है. इस दौरान कोयला उत्पादन में वृद्धि और वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में उत्पादन और वितरण में सुधार के लिए संभावित रणनीतियों और योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, निदेशक (पी एंड आइआर) विनय रंजन, निदेशक (व्यापार विकास) देबाशीष नंदा, निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी, निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल, निदेशक (तकनीकी) अच्युत पाठक और मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी मौजूद थे. इस बैठक में बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता समेत सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है