Dhanbad News : कोयला तस्करों ने कांग्रेस नेता को पीटा, घायल
Dhanbad News : कोयला तस्करों ने कांग्रेस नेता को पीटा, घायल
Dhanbad News : घनुडीह में कांग्रेस नेता प्रीतम रवानी उर्फ प्रीतम प्रसाद को कोयला तस्करों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में श्री रवानी ने घनुडीह ओपी में शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि वह झरिया बाजार से अपने घर बेलगढ़िया जा रहे थे. इसी दौरान घनुडीह में छोटू मंडल ने हाथ देकर उसका वाहन रोकवाया. इसके बाद कनपटी पर पिस्टल सटा दी. इस दौरान छोटू मंडल, डबलू मंडल, बंटी झा ने उस पर हमला कर दिया. इससे सिर पर चोट लगी है. पर्स छीन लिया. पर्स में तीस हजार रुपये थे. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. प्रीतम के समर्थक देर रात तक घनुडीह ओपी परिसर में आरोपी छोटू मंडल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों के विरोध के बाद मोदीडीह बंद अस्पताल के समीप अवैध मुहाने की भराई
जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह स्थित बंद अस्पताल के समीप स्थित झाडियों के बीच अवैध माइनिंग के लिए खोले गये मुहाने को पुलिस ने शुक्रवार को भराई करा दी. मुहाने की भराई में मोदीडीह कोलियरी के पीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. जोगता थानेदार योगेन्द्र कुमार तथा मोदीडीह कोलियरी को पीओ संजय कुमार नंदा ने कहा कि बुधवार की रात कोयला तस्करी के लिए यहां मुहाना खोला गया था. इस इलाके को डीजीएमएस तथा बीसीसीएल के सर्वे विभाग ने पूर्व से ही डेंजर जोन के रूप में चिन्हित किया है. उसके बाद मोदीडीह चिकित्सालय को बंद कर दिया गया था. मालूम हो कि स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह मुहाना खोले जाने का जमकर विरोध किया था. मौके पर प्रबंधक दशरथ सिंह. साजन महतो, नीरज गुप्ता व पुलिस थी.पांडेडीह बस्ती से कोयला जब्त, अवैध मुहानों की भराई
पांडेडीह छह नंबर बस्ती के समीप शुक्रवार को कतरास क्षेत्र के सीआइएसएफ व तेतुलमारी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया. जब्त कोयले को कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन को सौंप दिया. इस दौरान अवैध उत्खनन करने के लिए बनाये गये मुहाने की भराई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है