कुमारधुबी रेलवे फाटक के पास मंगलवार की रात 11 बजे हुई घटनाDhanbad News: कुमारधुबी रेलवे फाटक के पास मंगलवार की रात लगभग 11:30 बजे एक अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर छुड़ाने को लेकर कोयला तस्करों व सीआइएसएफ जवानों में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ से धक्का-मुक्की व मारपीट हो गयी. सीआइएसएफ ने अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को मैथन पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या है मामला
बताया जाता है कि बराकर नदी किनारे अवैध खनन कर कोयला टैक्टर पर लोड कर मैथन ओपी क्षेत्र के एक अवैध भट्ठा में पहुंचाया जा रहा था. इसी दौरान सूचना मिलने पर सीआइएसएफ शीतलपुर की टीम ने कुमारधुबी फाटक के पास कोयला लदा ट्रैक्टर व चालक को पकड़ लिया. इसकी जानकारी मिलते ही 10-12 बाइक से कोयला तस्कर के गुर्गे पहुंच गये और ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए सीआइएसएफ जवानों से भिड़ गये. टीम में सीआइएसएफ जवानों की संख्या कम थी. कुछ देर बाद अतिरिक्त जवानों के वहां पहुंचते ही ट्रैक्टर चालक भाग गया. इस दौरान सीआइएसएफ जवानों ने एक व्यक्ति को पकड़ कर धुनाई शुरू कर दी. यह देख कोयला तस्कर के गुर्गे बाइक लेकर भाग गये. सीआइएसएफ टीम कोयला लदा ट्रैक्टर लेकर मैथन ओपी पहुंची. इस संबंध में इसीएल के सुरक्षा अधिकारी एसआइ मनोज पटेल ने कोयला तस्करों से विवाद होने की बात से इंकार किया है.
लिखित शिकायत मिलने पर की जायेगी कार्रवाई : ओपी प्रभारी
इस संबंध में मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि सीआइएसएफ द्वारा कोयला लदा एक ट्रैक्टर पकड़ कर रात में ओपी लाया गया है, लेकिन लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.—————————–
भट्ठा संचालक के एजेंटों ने युवक को किया घायल
निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा स्टेशन रोड के समीप एक भट्ठा संचालक के एजेंटों ने अवैध कोयला लेन-देन को लेकर बुधवार को तुषार गिरि नामक युवक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर युवक के परिजन पहुंचे, तब तक मारपीट करने वाले भाग गये. इस दौरान घायल युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर भट्टा संचालक पहुंचा और घायल युवक के परिजनों को आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.क्या है मामला
स्टेशन रोड मुगमा स्थित भट्ठा में शाम पांच बजे तुषार गिरि का दोस्त अजगर यादव उर्फ हबलु यादव भट्ठा में बाइक से कोयला गिराया. लेकिन कोयला कम व रिजेक्ट ज्यादा होने के कारण भट्ठा के एजेंटों ने कहा कि यह कोयला नहीं चलेगा. इस पर अजगर यादव और एजेंटों में बहस होने लगी. बात बढ़ते देख अजगर ने अपने साथी तुषार को बुला दिया. इसके बाद विवाद बढ़ने पर एजेंटो ने लाठी-डंडे से तुषार की पिटाई कर दी. घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है