कोयला चोरों ने दो हाइवा का शीशा तोड़ा, चालक-खलासी से की मारपीट
आये दिन कोयला चोरों से हाइवा चालकों व खलासी की होती है बकझक
न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी के कुसुंडा सात नंबर की ओर से गोधर 14 नंबर डिपो की ओर से जाने वाले रास्ते पर रविवार की रात दो हाइवा का शीशा अपराधियों ने तोड़ दिया. घटना 15 नंबर सीआईएसएफ चेकपोस्ट से थोड़ी दूरी पर हुई. जानकारी के अनुसार कुसुंडा कोल डिपो से तीन हाइवा कोयला लेकर गुजर रहे थे. तभी पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हाइवा को रोकने का इशारा किया. नहीं रोकने पर दो हाइवा (जेएच10 एआर/ 9830 व जेएच10 बीपी /7133) पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने चालक व खलासी से भी मारपीट की. बताया जाता है कि सभी अपराधी पास के गोधर काली बस्ती के हैं. घटना से हाइवा चालकों में दहशत है. कुसुंडा सात नंबर कांटा के पास भी अपराधियों के आतंक से बीसीसीएलकर्मी व हाइवा चालक परेशान है. आये दिन लगभग 50 की संख्या में अपराधी कोयला लोड हाइवा से कोयला उतारने के लिए पहुंचते है. बीसीसीएल कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों द्वारा विरोध करने पर मारपीट व गाली गलौज पर उतर आते हैं. सीआइएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना देने के बाद टीम पहुंचती है, तो अपराधी भाग जाते है. कुसुंडा सात नंबर से लेकर गोधर 14 नंबर तह कोयला परिवहन कार्य में लगे हाइवा के चालक व खलासी डर से पुलिस में शिकायत नहीं करते है. घटना की सूचना मिलने पर केंदुआडीह थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है