रंगदारी के खिलाफ 15 से कोयला उठाव बंद करेगा कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन
कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने इसीएल मुगमा एरिया की चापापुर कोलियरी के रोड सेल में कोयला लोडिंग के एवज में प्रति टन सात सौ रुपये रंगदारी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है.
मुगमा.
कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने इसीएल मुगमा एरिया की चापापुर कोलियरी के रोड सेल में कोयला लोडिंग के एवज में प्रति टन सात सौ रुपये रंगदारी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है. मामले को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीलाल मंडल की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक गुरुवार को बेलचढ़ी में हुई. इसमें डीओ धारकों ने कहा कि रोड सेल में कोयला लोडिंग के एवज में खुलेआम रंगदारी मांगी जा रही है. इसमें कंपनी के डिस्पैच क्लर्क व कांटा कर्मी शामिल हैं. प्रबंधन द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो 15 मई से इसीएल मुगमा एरिया की सभी कोलियरियों से एसोसिएशन कोयला उठाव व डिस्पैच बंद करेगा. इस संबंध में कोयला मंत्रालय, इसीएल सीएमडी, सीबीआइ व जिला प्रशासन से शिकायत की जायेगी. कहा कि रोड सेल में कोयला लोडिंग से सैकड़ों लोग जुड़े हैं. मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष मुनीलाल मंडल, उपाध्यक्ष पिंटू सिंह, सचिव रंगबहादुर सिंह, शिव रतन प्रसाद, सुनील घोष, जगन्नाथ माजी, संजय पालित, संतोष मिश्रा, राकेश सिंह, सचिन साव, रजत जानी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है