कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन का आंदोलन जारी, तीसरे दिन कोयला लोडिंग ठप

कोल ट्रेडर्स का आंदोलन तीसरे दिन भी है जारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:46 PM

मुगमा. इसीएल की चापापुर कोलियरी कोलडंप में कोयला लोडिंग के एवज में प्रतिटन 700 रुपये रंगदारी मांगने के विरोध में कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन मुगमा के सदस्यों का आंदोलन गुरुवार को तीसरे दिन जारी रहा. इसके कारण इसीएल की कोलियरियों में कोयले का उठाव व लोडिंग बंद है. एसोसिएशन के सदस्यों ने लखीमाता कोलियरी में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने कहा कि कोलियरियों में कोयला लोडिंग करने वाले ठेका मजदूरों के नाम पर रंगदारी वसूली के विरोध में तीन दिनों से एसोसिएशन आंदोलित है. सेल्स विभाग के अधिकारी द्वारा डीओ ऑफर बंद कराने की धमकी दी जा रही है. कहा कि रंगदारी वसूलने वाले दोनों डिस्पैच कर्मियों का मुगमा से बाहर तबादला नहीं किया गया, तो आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सचिव रंग बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष पिंटू सिंह, सुनाल घोष, संजय पालित, अजय सिंह, गोरांग, राकेश सिंह, संतोष मिश्रा, धीरज सिंह, अंकित अग्रवाल, दिनेश शर्मा, पप्पू सिंह, मुकेश सिंह, धनंजय सिंह, डॉ सुरेश कुमार, भोला पांडे, गुड्डू सिंह, बासु मंडल, संतोष गुप्ता, बच्चू मंडल, सचिन साव आदि शामिल हैं. सीएमडी ने वार्ता के लिए शनिवार को बुलाया : इसीएल के सीएमडी ने कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन को पत्र भेज कर 18 मई को सांकतोड़िया मुख्यालय वार्ता के ल्अ बुलाया गया है. पत्र में मुगमा एरिया प्रबंधन को भी शामिल होने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version