19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– सीआइएसएफ ने डीजल चोरी करवाते बीसीसीएलकर्मी को पकड़ा, गया जेल

डीजल चोरी करवाने के आरोप में कोलकर्मी गिरफ्तार

तेतुलमारी.

कतरास क्षेत्र की सीआइएसएफ क्यूआरटी ने सोमवार की रात एकेडब्ल्यूएमसी 40 नंबर कोलडंप के समीप मशीनों से डीजल चोरी करवाते हुए ऑपरेटर हरि प्रसाद मांझी को रंगेदारथ पकड़ लिया. हालांकि डीजल चोर फरार हो गये. इस दौरान टीम ने दो खाली जार तथा एक जार में 27 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया. सीआइएसएफ की टीम ने पकड़े गये कर्मी को तेतुलमारी पुलिस को हवाले कर दिया. इस मामले में सीआइएसएफ के उपनिरीक्षक कुंदन साहनी की शिकायत पर तेतुलमारी पुलिस ने कर्मी हरि प्रसाद मांझी तथा अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की है. कर्मी को मंगलवार को जेल भेज दिया. सीआइएसएफ की इस कार्रवाई से एकेडब्ल्यूएमसी के कर्मियों में हड़कंप है. इस संबंध में तेतुलमारी थानेदार लव कुमार चौधरी ने कहा कि पकड़े गये बीसीसीएलकर्मी ने डीजल चोरी से जुड़े पुलिस को कई राज बताये हैं.अ नुसंधान में डीजल चोरी से जुड़े धंधेबाजों को अनुसंधान में नाम लाया जायेगा.

ऑपरेटरों ने काम किया ठप :

कर्मी पर हुई कार्रवाई के बाद एकेडब्ल्यूएमसी के ऑपरेटरों ने क्षुब्ध होकर सुरक्षा की मांग को लेकर दूसरी पाली से काम का बहिष्कार किया है.

क्या कहते हैं जीएम

: कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक जेएस महापात्रा ने कहा कि पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में डीजल चोरी पर अंकुश लगा है, परंतु डीजल चोरी बंद नहीं हुआ है. अंकुश लगाने के लिए कतरस क्षेत्रीय प्रबंधन गंभीर है. संलिप्त कर्मी तथा सुरक्षा एजेंसी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

एकेडब्ल्यूएमसी में डीजल चोरों का साम्राज्य :

बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना के भारी मशीनों से डीजल चोरों का साम्राज्य स्थापित है. कंपनी द्वारा डीजल चोरी रोकने के लिए लगाये गये संसाधन व सुरक्षा एजेंसी के बावजूद डीजल चोरी वर्षो से जारी है. इस काले कारनामे में कुछ कर्मी तथा सुरक्षा एजेंसी की मिलीभगत से डीजल चोरी डंके की चोट पर होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें