24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार कोलकर्मी की मौत, नौकरी के लिए कोलियरी में शव रख दिया धरना

बीमार कोलियरी कर्मी की मौत के बाद हंगाम, मागी नौकरी

बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में कार्यरत पंप ऑपरेटर अकलू महतो (59) की इलाज के दौरान मंगलवार को केंद्रीय अस्पताल धनबाद में मौत हो गयी. इसके बाद परिजन अस्पताल से मृतक का शव लेकर कोलियरी कार्यालय पहुंचे और आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. सूचना पाकर मजदूर नेता पहुंचे और आंदोलन का समर्थन किया. प्रबंधन द्वारा तत्काल नियोजन देने पर असहमति जताने पर मजदूर भड़क गये और उत्पादन-डिस्पैच ठप करने की चेतावनी दी. इसके बाद बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ मोर्चा नेताओं की वार्ता की. दस्तावेज कोलियरी में जमा करने के दो माह के अंदर मृतक के आश्रित को स्थायी नियोजन देने व पत्नी को पावना भुगतान पर सहमति जतायी गयी. इसके बाद परिजन शव घर ले गये.

दुगदा के करमाटांड़ गांव का रहने वाला था मृतक

कोलकर्मी सात साल से बीमारी से जूझ रहे थे. वह केंद्रीय अस्पताल धनबाद में इलाजरत थे. मृतक बोकारो जिले के दुगदा थाना अंतर्गत करमाटांड गांव का रहने वाला था. मृतक का दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. वार्ता में बरोरा एजीएम जीके मेहता, पीओ काजल सरकार, पीएम संतोष कुमार, जिप सदस्य अजय महतो, मजदूर नेता मंगल हेंब्रम, संजय चौबे, देवानंद राजभर, नर्मदेश्वर पांडे, अमरेन्द्र कुमार, शिवाकर महतो, एचएन गांधी, रामस्वरूप मिश्रा, राजीव कुमार, नंदू राम दुसाद, हीरालाल महतो, राजीव महतो, जगदीश रवानी, सुनील महतो आदि थे.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें