पेड़ की टहनी गिरने से कोलकर्मी की मौत, नियोजन के लिए कोलियरी में प्रदर्शन

प्रबंधन ने मृतक की द्वितीय बेटी को दिया नियोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 1:25 AM

बीसीसीएल लायकडीह कैंप कार्यालय के पास हुई घटना

प्रबंधन ने मृतक की द्वितीय बेटी को दिया नियोजन

पंचेत.

बीसीसीएल के सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी में कार्यरत कोलकर्मी सुरेश राय (60) की गुरुवार की रात आंधी के कारण पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से मौत हो गयी. शुक्रवार को परिजनों व संयुक्त मोर्चा ने आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर लायकडीह क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में शव रख कर प्रदर्शन किया. देर शाम मृतक की बेटी को नियोजन दिये जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मृतक सुरेश राय शुक्रवार को ही बीसीसीएल से सेवानिवृत्त होने वाला था. सुरेश की मौत के बाद उसकी पत्नी शकुंतला राय सहित चार बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है. सुरेश राय नाइट शिफ्ट ड्यूटी करने अपने साथी वसीर खान के साथ स्कूटी पर बीसीसीएल लायकडीह क्षेत्रीय कैंप जा रहा था. इसी दौरान कार्यालय के पास तेज आंधी के कारण एक पेड़ की टहनी टूट कर उसके सिर पर गिर गया. इससे सुरेश राय बुरी तरह घायल हो गया. उसके साथ वसीर भी जख्मी हो गया. तत्काल उसे इलाज के लिए सांकतोड़िया अस्पताल भेजा गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पांच घंटे प्रदर्शन के बाद बेटी को मिला नियोजन : मृतक के आश्रि को नियोजन व फेटल एक्सीडेंट बेनीफिट की मांग को लेकर परिजनों, सहकर्मियों व संयुक्त मोर्चा लायकडीह कैंप कार्यालय में मृतक का शव रखकर प्रदर्शन किया. कोलियरी का उत्पादन ठप करा दिया. करीब पांच घंटे प्रदर्शन के बाद स्थानीय प्रबंधन ने मुख्यालय से वार्ता कर मृतक की द्वितीय बेटी रूपाली कुमारी को प्रोविजनल नियोजन दिया. पीओ सुभाशीष घोष ने फेटल एक्सीडेंट बेनीफिट देने से इंकार किया. मौके पर सुभाष सिंह, सफीर खान, राजेंद्र महतो, तेज नारायण पांडे, योगेश राजभर, चंदन सिंह, विनय सिंह, नरेश चौहान, गोपाल गोराईं, संजय सिंह, एलएन दास, शंकर कोयरी, संतोष सिंह, प्रदीप राय, ब्रह्मदेव गोप, प्रताप पोलाई, अखलेश राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version