कोलकर्मी की इलाज के दौरान मौत, शव के साथ आंदोलन पर पत्नी को मिला नियोजन

अस्पताल में कोलकर्मी की मौत, नियोजन के लिए आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 12:55 AM
an image

बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में कार्यरत अपर मंदरा निवासी 28 वर्षीय नंदकिशोर बेलदार की मौत रविवार की रात इलाज के दौरान रांची स्थित एक अस्पताल में हो गया. केकेसी लिंक साइडिंग में जनरल मजदूर था. कन्हाई चौहान के नेतृत्व में मृतक के परिजन तथा स्थानीय लोगों ने शव के साथ हाजिरी घर के समीप धरना दिया. वे आश्रित को नियोजन तथा मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस दौरान बीसीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग, अंडरग्राउंड माइंस, फीडर ब्रेकर तथा साइडिंग का काम बंद करा दिया गया. सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि शंकर बेलदार सहित संयुक्त मोर्चा के नेता भी पहुंचे और समर्थन किया. लगभग दो घंटे के बाद जीएम पीयूष किशोर के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया. बरोरा क्षेत्रीय सभागार में हुई वार्ता में जीएम पीयूष किशोर, कन्हाई चौहान तथा संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने मृतक की पत्नी अनिता देवी को प्रोविजनल नियोजन का नियुक्ति पत्र सौंपा. सनद रहे कि नंदकिशोर 24 जुलाई को साइडिंग से ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौटने के दौरान फीडर ब्रेकर के समीप हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाजा रांची में चल रहा था. उसका पैतृक आवास बिहार के गया जिले के अलीपुर थाना अंतर्गत इजमाइल बस्ती में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version