Dhanbad News: अस्पताल में कोलकर्मी की मौत, पुत्र को मिला नियोजन

Dhanbad News:पांच फरवरी को ड्यूटी से घर लौटने के दौरान बिगड़ी थी तबीयत. 10 फरवरी को परिजनों ने अस्पताल में कराया था भर्ती.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:33 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में कार्यरत बीसीसीएलकर्मी (डोजर ऑपरेटर) पारस बेलदार (50) की इलाज के क्रम में केंद्रीय अस्पताल धनबाद में सोमवार की रात मौत हो गयी. पांच फरवरी को ड्यूटी से घर लौटने के क्रम में उनकी हालत खराब हो गयी थी. माटीगढ़ा डिस्पेंसरी में इलाज चल रहा था. हालत और खराब होने पर परिजनों ने 10 फरवरी को केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रात में मौत हो गयी.

पत्नी की दो साल पहले हुई थी मौत

पारस बेलदार सिनीडीह हनुमान नगर में रहता था. उन्हें दो पुत्र व एक पुत्री है. पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी है. मंगलवार दोपहर 12 बजे परिजन शव लेकर 14 नंबर हाजिरी घर पहुंचे और मृतक के आश्रित छोटे पुत्र सूरज कुमार को नियोजन देने की मांग को लेकगर कोलियरी का चक्का जाम कर दिया. इससे चार घंटे तक उत्पादन व ट्रांसपोटिंग बाधित रही. अपराह्न तीन बजे पीओ टीएस चौहान ने यूनियन नेताओं से वार्ता की. इसके बाद प्रबंधन ने मृतक के पुत्र सूरज कुमार को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौंपा. आवश्यक कागजात जमा करने के बाद बेनोवलेंट के अलावा अन्य बकाया राशि भुगतान का आश्वासन दिया गया. इसके बाद परिजन शव को घर ले गये. मौके पर मैनेजर रणविजय सिंह, कार्मिक प्रबंधक( प्रशासन) पीके झा, कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार, तथा युनियन प्रतिनिधियों में गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, अशरद हुसैन, रविन्द्र कुमार सिंह, संतोष दास, खेपा कमार, विरेंद्र कुमार, अजय कुमार, कृष्णा कुमार, पिंकी देवी, विजय चौहान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version