Dhanbad News: बीसीसीएल के कुजामा कोलियरी में बिजली हेल्पर के पद पर कार्यरत कुलदीप साव (45) की बुधवार की शाम एनएस लोदना विद्युत सब स्टेशन कुजामा में करंट से मौत हो गयी. घटना के बाद सहकर्मियों ने उन्हें जियलगोड़ा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देख केंद्रीय अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया. केंद्रीय अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गयी. मृतक जियलगोड़ा सात नंबर कॉलोनी का रहनेवाला था. घटना के बाद से उसकी पत्नी ललिता देवी, बड़ा पुत्र शत्रुघ्न साव, छोटा पुत्र करण साव, पुत्री इंद्राणी कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है.
पिछले माह लोदना से स्थानांतरित होकर कुजामा आया था कुलदीप साव
कुलदीप साव पिछले माह लोदना कोलियरी से स्थानांतरित होकर कुजामा कोलियरी आया था. बुधवार की शाम में कोलियरी अभियंता संदीप कुमार ने कुलदीप को एनएस 12 नंबर लोदना के ट्रांसफॉर्मर में हुई तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए भेजा था. वह अपने सहकर्मी अमरेंद्र सिंह के साथ ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने गया था. ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के दौरान 11 हजार वोल्ट के करंट से वह बुरी तरह झुलस गया. सूचना पाकर जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव शैलेन्द्र सिंह, रविकांत पासवान, जमसं के क्षेत्रीय सचिव अनिल सिंह अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद, रायबाबू सिंह, लालन पासवान, महीप सिंह आदि पहुंचे और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. ऑन ड्यूटी कर्मी की मौत पर सारी सुविधाएं तत्काल देने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
घटना की करायी जायेगी जांच : जीएम
लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम निर्झर चक्रवर्ती, उपप्रबंधक कार्मिक अभिषेक कुमार के साथ यूनियन नेताओं की वार्ता हुई. इसमें मृतक के बड़े पुत्र शत्रुघ्न साव को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी. कंपनी नियमानुसार जो भी राशि है उसे अतिशीघ्र भुगतान करने की बात कही गयी. जीएम श्री चक्रवर्ती ने कहा कि घटना की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है