– मुराइडीह चेकपोस्ट की बंद चाय दुकान में मिला कोलकर्मी का शव

दुकान में मिली कोलकर्मी की लाश

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 7:22 PM

बरोरा.

बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी स्थित मुराइडीह फीडर ब्रेकर में कार्यरत कोलकर्मी 46 वर्षीय मुन्ना कुमार का शव गुरुवार को मुराइडीह चेकपोस्ट पर बंद झोंपड़ीनुमा चाय दुकान में पडा हुआ मिला. बरोरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि जेनरल मजदूर मुन्ना कुमार बुधवार की जनरल पाली में ड्यूटी के बाद रात में चेकपोस्ट पर बंद झोंपड़ीनुमा दुकान में सो गया. सुबह लोगों ने देखा कि उसकी मौत हो चुकी है तो मुखिया विनोद महतो, बरोरा थानेदार विकास कुमार, एपीएम मुकेश कुमार, पीएम एसके दत्ता, डॉ बीके राम तथा यूनियन नेता जेके झा, मंगल हेम्ब्रम, दयाल महतो, संतोष गोराईं, मनोज साव, बिरंची शर्मा, एनडी पांडे पहुंचे. उसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी. मजदूर नेताओं ने बीसीसीएल प्रबंधन से मृतक के आश्रित परिजन को तत्काल नियोजन देने सहित मुआवजा देने की मांग की. प्रबंधन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. उसने इलेक्शन ड्यूटी के लिए ट्रेनिंग भी ली थी. यहां अकेला रहता था. कोलियरी परिसर के होटलों में खाना खाकर कहीं भी सो जाता था. शराब का अत्यधिक सेवन भी करता था. घर में पत्नी के अलावा एक बेटी और एक बेटा तथा वृद्ध मां है. पैतृक आवास बिहार के अरवल जिले के कारपी थाना अंतर्गत खरासीन गांव बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version