केंदुआ के पीबी एरिया के गोपालीचक कोलियरी के खैरा स्थित बंद केंदुआडीह वर्कशॉप में बीसीसीएल कर्मी रामप्रसाद चौहान (52) का शव सोमवार की रात लगभग आठ बजे रेस्ट रूम में लगे पंखे से रस्सी के सहारे लटकता मिला. इसकी सूचना यहां ड्यूटी में मौजूद सहकर्मियों ने केंदुआडीह पुलिस, प्रबंधन व उनके परिजनों को दी. रामप्रसाद चौहान दूसरी पाली में सुरक्षा प्रहरी के ड्यूटी पर थे. सूचना मिलने पर केंदुआडीह पुलिस व उनके परिजन पहुंचे. आसपास के लोग भी जुटने लगे. मृतक की पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री है. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुत्री बार बार बेहोश हो रही थी. इस बीच शव को फंदे से उतारने पहुंची पुलिस को परिजन व स्थानीय लोगों ने तत्काल नियोजन की मांग को लेकर उतारने से मना कर दिया. पीबी एरिया क्षेत्रीय प्रबंधन को भी जानकारी दी गयी. इसके बाद केंदुआडीह पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच धनबाद भेज दिया. जानकारी के अनुसार पुटकी दो नंबर स्थित अपने घर से साढ़े तीन बजे ही रामप्रसाद चौहान ड्यूटी के लिए निकले थे. वह चार बजे केंदुआडीह वर्कशाप ड्यूटी पर पहुंचे और सहकर्मियों से लगभग आधे घंटे से ज्यादा देर तक बातचीत की. अंधेरा होने पर सात बजे के बाद रेस्ट रूम में गये. उनका शव पंखे से नायलान की रस्सी से लटकता मिला. जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व ही वह अपने गांव बिहार से लौटे थे. इधर केंदुआडीह पुलिस ने कहा की घटना की जानकारी मिली.जिसके बाद शव को कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है