कोलकर्मी की मौत, नियोजन के लिए शव रख किया प्रदर्शन

प्रबंधन ने आश्रित पुत्र को दिया प्रोविजनल नियोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 1:07 AM

तेतुलमारी.

बीसीसीएल तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत कोलकर्मी (टंडेल) ऐनुल अंसारी (58 ) की इलाज के दौरान दुर्गापुर स्थित हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के बाद कर्मियों व मृतक के परिजनों ने आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर रविवार को पीएसटी खदान के पास मृत कर्मी का शव रख प्रदर्शन किया. बाद में प्रबंधन ने मृतक के छोटे पुत्र अशरफ अंसारी को प्रोविजनल नियोजन के लिए नियुक्ति पत्र दिया.

क्या है मामला :

बताया जाता है कि 30 मई को ड्यूटी के दौरान ऐनुल अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. कर्मियों का कहना था कि हीटवेव से उनकी तबीयत खराब हुई थी. घटना के बाद कर्मियों व परिजनों ने उन्हें उठा कर केंद्रीय अस्पताल धनबाद ले गये. वहां के चिकित्सकों ने जालान अस्पताल ले जाने की सलाह दी. जालान अस्पताल से हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल दुर्गापुर रेफर कर दिया गया, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गयी. रविवार को शव लाकर परिजनों ने पीएसटी खदान के पास रख दिया और नियोजन की मांग करने लगे. सूचना पाकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, एटक के केंद्रीय सचिव शत्रुध्न महतो, राकोमयू नेता रामप्रीत यादव, शकील अहमद, गोपाल सिंह, रवि चौबे, जिप सदस्य मो ईसराफिल, शहजादा हुसैन,पूर्व मुखिया नरेश महतो, मो आजाद, एसीसी मेबंर मो शरीफ, विपिन राय, जितेंद्र चौहान, भीम महतो, बीएमएस संजीव कुमार यादव, प्रशांत नियोगी, संजय कुमार धैकार, हरिद्वार चौहान, बिजखामसं के रमेश सिंह, पंचू सिंह आदि पहुंचे और तत्काल नियोजन देने की मांग की. करीब तीन घंटे बाद क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चंदन श्रीवास्तव, तेतुलमारी पीओ पंकज कुमार पहुंचे और मृतक के छोटे पुत्र अशरफ अंसारी को नियुक्ति पत्र दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मृत कर्मी पुटकी श्रीनगर के रहने वाले थे. घटना के उनकी पत्नी आसमा खातून, तीन पुत्र तथा तीन पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल है.

आइडीएसपी की टीम ने शुरू की जांच :

आइडीएसपी ने कर्मी ऐनुल अंसारी की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version