प्रबंधन से वार्ता करतीं भाजपा नेत्री रागिनी सिंह.Dhanbad News:बीसीसीएल की बोर्रागढ़ कोलियरी में कार्यरत विजय उरांव की मौत शुक्रवार की रात दुर्गापुर के अस्पताल में हो गयी. नियोजन को लेकर शव रख कर्मियों ने कोलियरी में प्रदर्शन किया.Dhanbad News: बीसीसीएल पीबी एरिया अंतर्गत बोर्रागढ़ कोलियरी में जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत विजय उरांव की इलाज के दौरान दुर्गापुर के एक अस्पताल में शुक्रवार की रात मौत हो गयी. शनिवार को मजदूरों ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले ने कोलियरी कार्यालय के समीप मृतक का शव रख उनके आश्रित को नियोजन व मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व संघ के अमर सिंह कर रहे थे.
18 सितंबर को डयूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
बताया जाता है कि 18 सितंबर को ड्यूटी के दौरान शाम चार बजे विजय उरांव की तबीयत बिगड़ गयी थी. उस समय कर्मियों ने बायीमेट्रिक हाजिरी से आउटकर उन्हें घर भेज दिया था. घर पहुंचने के बाद स्थिति और खराब हो गयी. परिजनों ने उसे केंद्रीय अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया. हालत गंभीर देख केंद्रीय अस्पताल से दुर्गापुर रेफर कर दिया. वहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गयी.
रागिनी सिंह ने प्रबंधन से की वार्ता, पुत्र को मिला नियोजन
इधर, सूचना मिलने पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह बोर्रागढ़ड कोलियरी कार्यालय पहुंची. उन्होंने प्रबंधन से तत्काल मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग की. वार्ता के बाद मृतक के पुत्र बिरबल उरांव को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौंपा गया. घटना के बाद विजय की पत्नी सनोति देवी, पुत्री संतोषी देवी, पुत्र शंकर उरांव, निर्मल उरांव, विष्णु उरांव का रो-रो कर बुरा हाल है. वार्ता में पीबी एरिया के एजीएम अनिल वर्मा, एपीएम विनीता कुमारी, पीओ जीके सिंह, मैनेजर बीपी शाह तथा जश्रसं के प्रदीप सिंह, अनित सिंह, सुखदेव सिंह, प्रेम गोप, अमर कुमार, दानिश सिंह, छोटू चौहान, राजाराम यादव आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है