22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: 31 मार्च तक सीपीआरएमएस-एनइ के सदस्य बन सकेंगे कोलकर्मी

Dhanbad News: सीपीआरएमएस-एनइ के सदस्य बनने के लिए 60 हजार रुपये का करना होगा भुगतान.

Dhanbad News: सीपीआरएमएस-एनइ के सदस्य बनने के लिए 60 हजार रुपये का करना होगा भुगतान.Dhanbad News: कोलकर्मी 31 मार्च 2025 तक सीपीआरएमएस-एनइ के सदस्य बन सकेंगे. सदस्य बनने के लिए उन्हें 60 हजार रुपये देने होंगे. यह निर्णय सोमवार को रायपुर में आयोजित कोल इंडिया गैर-कार्यकारियों के लिए अंशदायी सेवानिवृत्ति पश्चात चिकित्सा योजना (सीपीआरएमएस-एनइ) ट्रस्ट के न्यासी बोर्ड (बीओटी) की छठी बैठक में लिया गया है. अध्यक्षता कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक न्यासी बोर्ड, सीपीआरएमएस-एनइ (संशोधित) ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विनय रंजन ने की. बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि जो अस्पताल कोल इंडिया से इंपैनल नहीं हैं, उनमें भी इलाज कराने पर सीजीएचएस दर से कोल कंपनियां राशि का भुगतान करेंगी. इसके अलावा दिव्यांग बच्चे को ओपीडी मद में सालाना 50 हजार रुपये का भुगतान करने, जीवन प्रमाण पत्र कोल इंडिया के मेल आइडी पर भेजने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कोल इंडिया जल्द इ-मेल आईडी जारी करेगी. बैठक में इसपर भी चर्चा हुई कि आठ लाख रुपए समाप्त होने के फिर कैसे इलाज होगा. बताया गया है कि फंड की स्थिरता के लिए गठित कमेटी की अनुशंसा के संदर्भ में बीओटी की अगली बैठक में चर्चा की जायेगी.

ट्रस्ट का होगा पुनर्गठन

बैठक में ट्रस्ट के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गये हैं. कोल इंडिया के निदेशक वित्त मुकेश अग्रवाल को ट्रस्ट के नये सदस्य के रूप में शामिल करके ट्रस्ट का पुनर्गठन किया जायेगा. ट्रस्ट के वैधानिक ऑडिट के लिए सीए फर्म की नियुक्ति और पिछले वित्तीय वर्षों के ऑडिट किए गये खातों को अपनाने का फैसला लिया गया है. बैठक में कोल इंडिया के निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल, एमसीएल के डीपी केशव राव, सीसीएल डीपी एचएन मिश्रा आदि शामिल थे, जबकि यूनियन प्रतिनिधियों में सीटू के वीएम मनोहर, एकट से अशोक यादव, एचएमएस से शंकर प्रसाद बेहरा व बीएमएस से माधव नायक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें