रामनवमी के जुलूस में भी आचार संहिता का पालन करें

विभिन्न थानों में हुई शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 12:55 AM

बरवाअड्डा.

रामनवमी व ईद को लेकर रविवार को बरवाअड्डा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई. डीएसपी शंकर कामती ने जनप्रतिनिधियों, शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का समय है. जुलूस में किसी राजनीति पार्टी के झंडा का उपयोग नहीं करें. किसी पार्टी के पक्ष में नारेबाजी नहीं करे. डीजे बजाने पर प्रतिबंध है. थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने आचार संहिता का पालन करने की अपील की. मौके मुखिया अख्तर अंसारी, रामकिशुन विश्वकर्मा, आशुतोष रजक, गणेश चौरसिया, साधु हाजरा, सारथी मंडल, यदुनाथ मंडल, क्यूम अंसारी, पैगाम अली, रोहित महतो, संजय रवानी, गौतम मंडल, चेतन साव, शंकर महतो, इस्लाम अंसारी समेत दर्जनों लोग थे. केंदुआ. केंदुआडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को ईद, चैती दुर्गापूजा, रामनवमी व चैती छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें उपस्थित अखाड़ा दल, चैती दुर्गापूजा, ईद व छठ पूजा को लेकर शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये. संचालन राम गोपाल भुवानिया ने किया. बैठक में सब इंस्पेक्टर संजय राज मुंडा, धीरज कुमार मिश्रा, संजय शर्मा, हरि प्रसाद पप्पू, चंद्रदेव यादव, अशोक राम, बसंत यादव, दीना गुप्ता, गीता सिंह, सरफुद्दीन, दीनानाथ ठाकुर, मनौवर हुसैन, विकास बाउरी, मनोज राय, सुधीर रवानी, भूषण महतो, बिनोद यादव, सौरभ गुप्ता, राहुल गुप्ता, गोविंद राउत, दीनानाथ ठाकुर, महादेव हांसदा, पलकधारी राजभर, जय प्रकाश चौहान, ओम प्रकाश यादव, बद्री रविदास, राजा चौरसिया, राहुल गुप्ता, अन्नु पासवान, पिंटू वर्मा, राजेश गुप्ता, राजीव झा, बद्री रविदास, उपेंद्र कुमार, राजू दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version