DHANBAD NEWS : 14 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान, सुबह में कुहासा ने बढ़ायी परेशानी
धनबाद में दिखने लगा ठंड का असर, जारी रहेगा कुहासा का दौर
धनबाद में ठंड का दौर दिखने लगा है. गुरुवार को सुबह से ही घना कोहरा था. इस वजह से हाइवे सहित विभिन्न मार्गों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी. कोहरे व ठंड के चलते लोग घरों में रहने को विवश हो गये. हालांकि बाद में पछुआ हवा चलने से कोहरा छटा और धूप निकली. इससे लोगों को राहत मिली. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक कोहरे व ठंड का असर अब बना रहेगा. अधिकतम तापमान 28 तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.
कोहरे में सौ मीटर भी नहीं थी विजिब्लिटी :
कोहरा के असर की वजह से सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे चल रहे थे. सौ मीटर भी साफ नहीं दिख रहा था. ऐसे में वाहन एक दूसरे से दूरी बनाकर चल रहे थे. कोहरे की वजह से ठंड का एहसास भी बढ़ गया था. लोग ऊनी व गर्म कपड़े पहनकर घर से निकल रहे थे.चाय की चुस्की ले रहे थे गर्म कपड़ों में निकले मॉर्निंग वॉकर :
कोहरे व ठंड की वजह से सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉकर गर्म कपड़ों में निकले थे. अत्यधिक ठंड से बचने के लिए मॉर्निंग वॉकर चाय की चुस्की ले रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है