Loading election data...

Dhanbad News:तीन कर्मियों को नियमित करने की मांग को ले कोलियरी का काम ठप कराया

Dhanbad News:बीसीसीएल बरोरा के विस्थापित कोलकर्मी अमरेंद्र कुमार, रामदेव तथा नंदलाल को नियमित करने की मांग को लेकर कर्मियों ने एएमपी कोलियरी व डेको का काम ठप करा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 2:03 AM

Dhanbad News:बीसीसीएल बरोरा के विस्थापित कोलकर्मी अमरेंद्र कुमार, रामदेव तथा नंदलाल को नियमित करने की मांग को लेकर कर्मियों ने एएमपी कोलियरी व डेको का काम ठप करा दिया. Dhanbad News:बीसीसीएल बरोरा के विस्थापित रैयत व कोलकर्मी अमरेंद्र कुमार, रामदेव तथा नंदलाल को बीसीसीएल में केटेगरी-1 में नियमित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को एटक के बैनरतले रैयतों व कर्मियों ने एएमपी कोलियरी व डेको आउटसोर्सिंग में काम ठप करा दिया. इस दौरान रैयतों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सुबह 7:00 से दोपहर 1:30 बजे तक कोयला खनन व ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही.

क्या है मामला

अमरेंद्र कुमार व नंदलाल महतो को एक मार्च 2013 तथा रामदेव कुमार को अक्तूबर 2013 में जमीन के बदले बीसीसीएल के बरोरा एरिया में नौकरी मिली थी. लेकिन 11 साल बीतने के बाद भी प्रबंधन ने विस्थापित कर्मियों को स्थायी नहीं किया. इससे रैयतों में आक्रोश है. सात घंटे आंदोलन के बाद बरोरा जीएम पीयूष किशोर तथा यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो के बीच वार्ता हुई. इस दौरान अमरेंद्र कुमार को शुक्रवार से रेगुलाइज कर दिया गया जबकि अन्य दो कर्मियों का रेगुलाइजेशन शनिवार से करने पर सहमति जतायी गयी. मौके पर सचिव संतोष गोराईं, मुखिया प्रतिनिधि देवानंद साव, एनडी पांडेय, अमरेंद्र कुमार, नवल किशोर महतो, विरंची शर्मा, राजीव प्रसाद महतो, जगदीश रवानी, एचएन प्रसाद गांधी, सुमन कुमार पांडे, हीरालाल महतो, भोला बाउरी, रामदेव कुमार, नंदलाल महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version