26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलियापुर : ऑटो व टोटो में टक्कर, 19 लोग घायल, सीएचसी में अफरातफरी

घायलों में 15 महिलाएं व चार पुरुष शामिल, जा रहे थे मजदूर करने धनबाद

घायलों में 15 महिलाएं व चार पुरुष शामिल, जा रहे थे मजदूर करने धनबाद

 

बलियापुर.

बलियापुर-झरिया मार्ग पर आइडीबीआइ बैंक के पास गुरुवार की सुबह ऑटो और टोटो की जोरदार टक्कर होने से उसमें सवार 19 लोग घायल हो गये. घायलों में सविता टुडू (39), सावित्री टुडू (35), सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, महामुनि देवी, गीता देवी, संयोति देवी, सुनीता सोरेन, नोनिया देवी, कल्याणी देवी, उपासी देवी, अनिता देवी, दुखनी देवी, विमली देवी, सुनोदी देवी, सिद्धेश्वर हांसदा एक अन्य मजदूर के अलावा ऑटो चालक विशु गोराईं व टोटो चालक भिखराजपुर निवासी मो मेराजुद्दीन शामिल हैं. घायलों को तत्काल बलियापुर सीएचसी लाया गया. यहां से गंभीर से घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. बलियापुर पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है.

कैसे हुई घटना :

बाघमारा गांव से ऑटो पर काफी संख्या में मजदूर मजदूरी धनबाद जा रहे थे. आइडीबीआइ बैंक के पास ऑटो के आगे एक कुत्ता के आने से ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहा टोटो ऑटो की चपेट में आने पलट गया. उसमें महिला-पुरुष मजदूर घायल हो गये. घायलों में अधिकतर बाघमारा, खेरकाबाद, कुंअरडीह, घोंघाबाद के रहने वाले हैं.

टुंडी : ऑटो व कार की टक्कर में तीन घायल

 

टुंडी के भोजूडीह-कपासटांड़ के बीच होटल के समीप तीखा मोड़ पर गुरुवार को ऑटो व कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में ऑटो चालक संग्राडीह निवासी मुख्तार अंसारी, काशीटांड़ के उस्मा अंसारी व बरटांड़ की लिखोनी मंझियाइन शामिल है. सभी ऑटो पर सवार थे. घटना की सूचना पर टुंडी पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. ऑटो संग्रामडीह ओर जा रहा था जबकि कार गिरिडीह से गोविंदपुर की ओर जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Also Read: झरिया, बलियापुर में निकला फ्लैग मार्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें