Dhanbad News : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन मोहा

जिला प्रशासन की तरफ से न्यू टाउन हॉल में हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:44 AM
an image

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा न्यू टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के एक से बढ़कर एक प्रस्तुति व नृत्य नाटिका पेश कर हॉल में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित ग्रुप सांग व ग्रुप डांस प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर श्यामडीह, डीएवी पब्लिक स्कूल महुदा, के जी बी वी झरिया, के जी बी वी निरसा, के जी बी वी बलियापुर, केजीबीवी तोपचांची, साथी फाउंडेशन, एसएसएलएनटी गर्ल्स हाई स्कूल समेत कई अन्य विभिन्न स्कूल ने अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

डीसी, एसएसपी ने किया पुरस्कृत :

सरस्वती विद्या मंदिर श्यामडीह को प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल महुदा को द्वितीय, केजीबीवी झरिया को तृतीय पुरस्कार मिला. इसके अलावा सभी प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं बेहतरीन एंकरिंग के लिए घनश्याम दुबे एवं एमिली बसु को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, एडीएम (विधि व्यवस्था) पीयूष सिन्हा,अपर समाहर्ता बिनोद कुमार ने विजयी तथा अन्य टीमों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version