आयुक्त ने बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, बीडीओ को फटकार
बाघमारा बीडीओ को आयुक्त ने लगायी फटकार
हजारीबाग प्रमंडलीय आयुक्त सुमन केथरीन किस्पोट्टा ने मंगलवार को बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय में खाता पंजी, लंबित योजनाओं व अव्यवस्थित कार्यालय को लेकर बीडीओ डॉ सुषमा आनंद को जमकर फटकार लगायी. करीब सात घंटे तक आयुक्त ने दोनों कार्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान अबुआ आवास, मनरेगा व पीएम आवास योजनाएं लंबित पायी. उन योजनाओं की फाइल भी अपडेट नहीं थी. किसी भी योजना का प्रतिवेदन सही नहीं पाया गया. पंजियों का संधारण भी दुरुस्त नहीं था. इसे देख आयुक्त काफी नाराज हो गयीं. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन व पंजी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
90 दिनों के अंदर हरहाल में म्यूटेशन करने का दिया निर्देश
इसके पहले आयुक्त ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां ख़ारिज दाखिल, ऑन लाइन रसीद, आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र सहित 52 बिंदुओं पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार व सीओ रविभूषण प्रसाद से जानकारी ली, खारिज दाखिल मामले को 90 दिनों के अंदर पूरा करने को लेकर आयुक्त काफी गंभीर थीं. एमबी, लॉकबुक, रोकड़ बही की जांच पड़ताल की. कई संचिकाओं को लेकर राजस्व कर्मियों से भी पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है