Dhanbad News : धनबाद अंचल कार्यालय में हो रही गड़बड़ी की प्रशासनिक जांच के लिए बनी कमेटी
प्रभात इंपैक्ट : प्रभात खबर के 19 जनवरी व 20 जनवरी के अंक में प्रकाशित खबर पर जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, कमेटी ने शुरू की जांच, तीन दिनों में सौंपनी है रिपोर्ट
धनबाद अंचल कार्यालय में म्यूटेशन को लेकर आ रही शिकायतों तथा प्रभात खबर के 19 जनवरी और 20 जनवरी के अंक में प्रकाशित खबरों पर जिला प्रशासन ने स्वत: संज्ञान लिया है. अपर समाहर्ता बिनोद कुमार ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित करते हुए तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है. टीम ने जांच शुरू कर दी है. अपर समाहर्ता द्वारा गठित कमेटी में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, भूमि सुधार उप समाहर्ता दिलीप कुमार महतो, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, डीपीएमयू के आइटी प्रबंधक रूपेश कुमार मिश्रा एवं लिपिक प्रशांत कुमार झा शामिल किये गये हैं. जारी पत्र में कहा गया है कि प्रभात खबर में 19 जनवरी को प्रकाशित खबर ””””बिना भेंट के नहीं होता कोई आवेदन स्वीकृत, म्यूटेशन के लिए हर अंचल में है अलग रेट”””” तथा 20 जनवरी को प्रकाशित खबर ””””धनबाद अंचल में जमीन के दाखिल-खारिज के लिए न्यूनतम घूस 10 हजार, अधिकतम की कोई सीमा नहीं”””” पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इन तथ्यों की विस्तृत जांच कराया जायेगा. उपरोक्त तथ्य के आलोक में धनबाद अंचल कार्यालय की विस्तृत जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है. जांच दल को तीन कार्य दिवस के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट एसी को सौंपने के लिए कहा गया है. इसके बाद यह रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है