निरसा में रथ यात्रा को भव्य बनायेगी कमेटी

निरसा के गोपालगंज स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा 14वां भव्य एवं विराट रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 1:17 AM

निरसा. निरसा के गोपालगंज स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा 14वां भव्य एवं विराट रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. निरसा की इस ऐतिहासिक रथ यात्रा में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. रथ यात्रा के दिन विधिवत पूजा अर्चना के बाद लाखों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल होते हैं. इस वर्ष कार्यक्रम को और भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है. भगवान जगरनाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के लिए अलग-अलग रथ बनाया गया है. रथ को आकर्षक रूप से साज-सज्जा का कार्य एक महीना से जारी है. तीनों अलग-अलग रथ पर विराजमान प्रभु अपने मासीर बाड़ी पहुंचेंगे. सात जुलाई की सुबह 10 बजे से श्रीमद्भागवत कथा का सुमिरन होगा. 3 बजे से रथ यात्रा प्रारंभ होगी. इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी, महाप्रसाद, बिस्किट, शरबत, नमकीन, खिचड़ी महाप्रसाद की व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक रूप से सजाने के लिए कमेटी सचिव मनजीत सिंह सहित अन्य ने सोमवार को विधायक का अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो नेता अशोक मंडल, भाजपा नेता मन्नू तिवारी, थाना प्रभारी मंजीत कुमार सहित समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के बीच टोली बनाकर निमंत्रण पत्र का वितरण किया. कार्यक्रम को लेकर 51 सदस्यीय कमेटी इसकी तैयारी में लगी हुई है. मौके पर सचिव मनजीत सिंह, नदिया नंदन दास, मधुसूदन गोराईं, साइंटिस्ट प्रभु, प्रबोध चंद्र के अलावा अन्य सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version