जनवितरण दुकान पर लाभुकों का हंगामा

झरिया : समय पर दुकान नहीं खोलने का आरोप-दुकानदार ने बीमार पत्नी के चलते विलंब होने की बात कही -सुबह आठ बजे ही लाइन में लग गये थे लोग फोटो-5 जेएच: पीडीएस दुकान-1 (राशन दुकान में हंगामा की सूचना पर जांच करने पहुंची झरिया पुलिस) फोटो-5जेएच: पीडीएस दुकान-2 (समय पर दुकान नहीं खुलने व राशन […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2020 4:47 AM

झरिया : समय पर दुकान नहीं खोलने का आरोप-दुकानदार ने बीमार पत्नी के चलते विलंब होने की बात कही -सुबह आठ बजे ही लाइन में लग गये थे लोग फोटो-5 जेएच: पीडीएस दुकान-1 (राशन दुकान में हंगामा की सूचना पर जांच करने पहुंची झरिया पुलिस) फोटो-5जेएच: पीडीएस दुकान-2 (समय पर दुकान नहीं खुलने व राशन नहीं मिलने पर विरोध जताते लोग) प्रतिनिधि 4 झरियानगर निगम क्षेत्र के वार्ड 38 अंतर्गत झरिया शहर के थाना मोड़ स्थित जनवितरण प्रणाली दुकान समय पर नहीं खुलने व राशन नहीं मिलने पर रविवार को लाभुकों ने दुकान के पास जमकर हंगामा किया. कार्डधारियों ने पत्रकारों को बताया कि वे लोग सुबह आठ बजे से ही राशन लेने के लिए दुकान के पास लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. काफी इंतजार के बाद भी कई दिनों से दुकान संचालक आशीष कुमार वर्मा दुकान नहीं खोल रहे हैं. उन्हें मजबूर होकर वापस लौट जाना पड़ता है.

आज 10 बजे तक दुकान नहीं खुलने पर हंगामा शुरू हो गया. लाभुकों ने बताया कि जब दुकानदार को कार्डधारियों के वापस चले जाने की सूचना मिलती है, तो वह आकर दुकान खोलता है. वहीं सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सुबह 8 बजे से जनवितरण दुकान खोलने का निर्देश दिया है. कार्डधारी आशीन खातून ने बताया कि कार्डधारकों को 30 किलो राशन मिलना है, जबकि दुकानदार कटौती कर 25 किलो राशन दे रहा है. पूजा देवी ने कहा कि जो लोग विरोध करते हैं, उसे राशन नहीं देने की धमकी दुकानदार देता है. हंगामे की सूचना पर झरिया थाना का गश्ती दल मौके पर पहुंचा और लोगों से जानकारी ली. पुलिस ने दुकानदार को समय पर दुकान खोलने का‌ निर्देश दिया. अंचलाधिकारी ने दुकानदार को लगायी फटकार जानकारी होने पर झरिया सीओ राजेश कुमार ने दुकानदार को फटकार लगायी और समय से दुकान खोलने, कार्डधारियों को नियमित राशन देने व सोशल डिस्टेंसिंग का‌ सख्ती से पालन करने का‌ निर्देश दिया. सीओ ने मौके पर कर्मचारी को भेज जायजा लिया.

मौके पर कुंती देवी, नीतीश राय, शाहीन परवीन आदि मौजूद थे. इधर, पीडीएस दुकानदार आशीष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रत्येक दिन समय से दुकान खुलती है. कार्डधारियों का आरोप गलत है. आज उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण दुकान खोलने में थोड़ी देरी हो गयी. जानकारी लोगों को दी गयी थी. कुछ लोग एक साजिश के तहत कार्डधारियों को उनके खिलाफ भड़का कर हंगामा करा दिये. कांग्रेस नेताओं ने की पीडीएस दुकानदारों की शिकायतझरिया. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भगवान दास व उपाध्यक्ष सुबोध कुमार ने अपने क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के खिलाफ खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव से शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि दौरे के क्रम में नुनूडीह सहित कई जगहों की दुकानें बंद पायी गयी हैं.

मछली बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा-दर्जन भर बाइक जब्त कीजोड़ापोखर. थाना अंतर्गत शालीमार मछली बाजार में रविवार को मछली खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गये. यही स्थिति फूसबंगला बाजार में सब्जी व फल खरीदने के दौरान देखने को मिली. किसी ने इसकी सूचना फोन पर जोड़ापोखर पुलिस को दे दी. थाना प्रभारी सत्यम कुमार दलबल के साथ मछली पट्टी पहुंचे. वहां खड़ी करीब एक दर्जन बाइक को जब्त कर लिया. वहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर जमकर फटकार लगायी. वहां से लोगों को खदेड़ दिया. जब्त बाइक थाना ले जायी गयी. श्री कुमार ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इस कारण उनकी वाहन जब्त की गयी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लॉकडाउन का पालन सख्ती से करें. बेवजह बाइक व पैदल घर से नहीं निकले.

Next Article

Exit mobile version