Loading election data...

Dhanbad News :कंपनी कर्मी को जख्मी कर 40 हजार रुपया व टैब लूटा

Dhanbad News : कतरास-धनबाद मार्ग पर बेलदरिया के पास शाम सवा छह बजे हुई घटना. शोर मचाने पर काम कर रहे मजदूर पहुंचे, तो अपराधी अपनी एक बाइक छोड़ कर भाग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:00 AM
an image

Dhanbad News : कतरास-धनबाद मार्ग पर बेलदरिया के पास शाम सवा छह बजे हुई घटना. शोर मचाने पर काम कर रहे मजदूर पहुंचे, तो अपराधी अपनी एक बाइक छोड़ कर भाग गये. Dhanbad News :जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरास-धनबाद मार्ग पर नया मोड़ बेलदरिया के पास शनिवार की शाम सवा छह बजे अपराधियों ने पीएनजी कंपनी के मार्केटिंग अधिकारी रवि कुमार साव को पिस्टल से मार कर जख्मी कर 40 हजार रुपया व एक टैब लूट कर फरार हो गये. श्री साव के सिर पर चोट लगी है. शोर मचाने पर समीप के आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी उन्हें बचाने के लिए दौड़े, तो अपराधी अपनी एक बाइक छोड़ कर दूसरी बाइक से फरार हो गये. जोगता पुलिस ने अपराधियों की एक बाइक (बाइक जेएच01एफ-6592) घटनास्थल से जब्त कर ली है. पुलिस का बाइक की डिक्की से दो जिंदा बम मिला है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी.

कैसे हुई घटना

भुक्तभोगी श्री साव ने बताया कि शाम में बाघमारा, बरोरा व कतरास इलाके से तगादा कर सहयोगी जीतेंद्र गोस्वामी के साथ बाइक से धनबाद लौट रहे थे. इसी क्रम में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछा कर बेलदरिया के समीप रोका और रुपया भरा बैग मांगा. बैग देने से इंकार करने पर अपराधियों ने पिस्टल से उनकी कनपट्टी पर मार दिया. इसके बाद बैग छीन लिया. बैग में 40 हजार रुपये व एक टैब था. सूचना मिलते ही जोगता व तेतुलमारी पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने घायल रवि कुमार साव को इलाज के लिए कतरास के निजी नर्सिग होम भेज दिया.

बाइक की डिक्की से बम मिलने से सनसनी

बाइक की डिक्की से दो बम बरामद

पुलिस ने अपराधियों की जब्त बाइक की डिक्की की जांच की, तो उसमें एक काले रंग के बैग में दो जीवित बम मिला. बम देख पुलिस पुलिस सकते में आ गयी. पुलिस ने बाइक को ढकेल कर झाड़ी में लेकर खड़ा कर दिया. इसके बाद बाल्टी मंगवाकर बम को डिक्की से बाहर निकाला. मौके पर जोगता थानेदार राजेश कुमार, तेतुलमारी थानेदार सत्येंद्र यादव सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

उसी जगह 31 जुलाई को भी हुई थी घटना

बेलदरिया में 31 जुलाई की शाम अपराधियों ने फल व्यवसायी के मुंशी श्रवण कुमार से 80 हजार रुपये, बाइक व मोबाइल लूट लिया था. पुलिस अब तक उक्त घटना का उदभेदन नहीं कर पायी है. घटना से लोगों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version