गोफ में गिरने से झुलसे कंपनी कर्मी की मौत
दो आश्रित को नियोजन व 20 लाख मुआवजा मिला, विधायक पूर्णिमा सिंह ने परिजनों को सौंपा चेक
दो आश्रित को नियोजन व 20 लाख मुआवजा मिला विधायक पूर्णिमा सिंह ने परिजनों को सौंपा चेक, दी सांत्वना बीसीसीएल लोदना एरिया में अग्नि प्रभावित कुजामा आउटसोर्सिंग पैच में शनिवार की सुबह गोफ में गिरने से झुलसे आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी नंदन यादव की रविवार की सुबह असर्फी अस्पताल में मौत हो गयी. कर्मी की मौत के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी ने मृतक के दो आश्रित को कंपनी में नियोजन तथा 20 लाख रुपये मुआवजा दिया है. सूचना मिलने पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने भी अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. झरिया विधायक ने की कंपनी से वार्ता : मामले को लेकर झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी के संवेदक से वार्ता कर मृतक के दो आश्रित को नियोजन तथा 20 लाख रुपये मुआवजा दिलाया. अस्पताल में विधायक ने मृतक के आश्रित को स्वयं मुआवजा का चेक सौंपा. अंतिम संस्कार के लिए सहयोग तथा मृतक का शव पैतृक गांव बेगुसराय (बिहार) ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करायी. मौके पर मृतक की पत्नी, पुत्र प्रिंस कुमार, पिंकेश यादव, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, मृणालकांत सिंह, रत्नेश यादव, भोला प्रसाद, विकास सिंह उर्फ शेरा, घनुडीह ओपी के एएसआइ अखिलेश सिंह, धनबाद थाना एएसआइ राकेश राठौर, मिथलेश कुमार, रोशन राठौर, बीसीसीएल के प्रबंधक डीके सिन्हा, आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि सौरभ कुमार सिंह आदि थे. ड्यूटी से घर लौटने के दौरान हुई घटना : कुंभनाथ सिंह घटना के संबंध में देवप्रभा कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह का कहना है कि कर्मी नंदन यादव कुजामा पैच से नाइट ड्यूटी कर शनिवार की सुबह घर लौट रहा था. इसी दौरान वह रास्ते में गोफ में गिरने से झुलस गया था. घटना की सूचना मिलने पर कंपनी के वाहन से उसे इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार की देर सात उसकी मौत हो गयी. रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया. कंपनी की ओर से आश्रित को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना दुखद है. उन्होंने मृत कर्मी के परिवार को हर संभव मदद के लिए सदैव खड़ा रहूंगा. पांच लाख नकद व 15 लाख का चेक दिलाया : रागिनी सिंह इधर, भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति रागिनी सिंह ने कहा कि कंपनी प्रबंधन से वार्ता कर मृत मजदूर नंदन यादव के आश्रित को मुआवजा व नियोजन देने की मांग की. उन्होंने कहा कि वार्ता में मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये नकद व 15 लाख का चेक तथा नियोजन देने पर सहमति बनी. उन्होंने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि जल्द प्रबंधन द्वारा परिवार के एक सदस्य को नियोजन देने की बात कही गयी है. मौके पर मृतक नंदन यादव के परिजनों के अलावा जनता श्रमिक संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है