25 लाख गबन के आरोप में फाइनेंस कंपनी का सीएमडी 10 साल बाद निरसा से गिरफ्तार

25 लाख रुपये एजेंट ने जमा कराया, और भाग गयी थी कंपनी

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 1:28 AM

बाढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने ग्राहकों का रुपया गबन करने के आरोपित फाइनेंस कंपनी के फरार सीएमडी बबलू कुमार शर्मा को 10 साल बाद धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में जालसाज सीएमडी को पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, सीडब्ल्यूबीसीएल फाइनेंस कंपनी का बाढ़ में ब्रांच था, जिसमें ग्रामीणों का 25 लाख रुपये एजेंट द्वारा जमा कराया गया था. आरोप है कि इसके बाद कंपनी रुपये लेकर भाग गयी थी. इस कंपनी के सीएमडी बबलू कुमार शर्मा जो धनबाद जिले के निरसा थाना अंतर्गत कासवान गांव का स्थायी निवासी हैं , उसके अलावा निदेशक जितेंद्र कुमार, ब्रांच मैनेजर उत्तम कुमार, विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार आदि पर गबन का केस दर्ज किया गया था. धोखाधड़ी का यह केस कंपनी के कर्मचारी पंडारक थाने के पचमहला गांव निवासी अरविंद कुमार दास द्वारा बाढ़ थाने में दर्ज करायी गयी थी. इस मामले को लेकर राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा एसएसपी को कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया था . सीएमडी बबलू शर्मा पुलिस को 10 साल से चकमा दे रहा था. तीन दिन पहले पुलिस को उसके धनबाद में होने की सूचना मिली थी. उसके बाद इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, मंटू कुमार शर्मा आदि की टीम ने जालसाज सीएमडी को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version