बांसजोड़ा में पुनर्वास की नयी पॉलिसी के तहत मिलेगा मुआवजा : जीएम
जीएम ने किया गोफ स्थल का निरीक्षण
12 नंबर में बने गोफ की भराई के लिए सिजुआ जीएम ने किया निरीक्षणलोयाबाद. बांसजोड़ा 12 नंबर शीतला मंदिर के समीप बने गोफ का निरीक्षण करने शनिवार को सिजुआ जीएम अनूप कुमार राय बांसजोड़ा पहुंचे. उन्होंने कोलियरी अधिकारियों के साथ भू-धंसान व आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया. जीएम ने मौके पर स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही भू-धंसान स्थल की भराई करा दी जायेगी. कंपनी के पास संसाधन की कमी है. इसलिए जल्द भराई करने के लिए ठेकेदार को ठेका आवंटित किया जायेगा. उन्होंने स्थानीय कोलियरी अधिकारियों को शीघ्र नोटशीट बना कर क्षेत्रीय कार्यालय भेजने को कहा. यहां के लोगों ने जीएम से मुआवजा के साथ सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की मांग की. कोलियरी पीओ जीएल धुर्वे ने बताया कि पुनर्वास की जो पॉलिसी है, उस पॉलिसी के तहत यहां के लोग पुनर्वास के लिए तैयार नहीं होंगे. डेढ-दो माह के अंदर पुनर्वास की नई पॉलिसी आ रही है, जिसमें विस्थापित लोगों को साढ़े सात लाख रुपये बतौर मुआवजा मिलेगा. इसके बाद लोग आसानी से इलाका खाली कर के चले जायेंगे. यह क्षेत्र कई सालों से अग्नि प्रभावित है. गैस का रिसाव होते रहता है और आग धधकती रहती है. बता दें कि शुक्रवार को मां शीतला मंदिर के पास एक बड़ा गोफ बन गया है, जिससे गैस रिसाव हो रहा है. निरीक्षण में प्रबंधक एसके दास, कांग्रेस नेता राज कुमार महतो, रवि चौबे, विनोद विश्वकर्मा, गुड्डू पासवान, गुड्डू मिश्रा आदि थे.
रतजगा कर रह रहे हैं लोग :
भू-धंसान से आशा देवी, सरस्वती देवी, मंजू देवी, सीता देवी, पनवा देवी, उर्मिला देवी एवं गौरी देवी के घरों में दरारें पड़ गयी हैं. ये लोग शुक्रवार की रात से भय से घर में सो नहीं रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि बाल-बच्चों को लेकर रतजगा की.एकता मंच ने की बैठक, लिये कई निर्णय :
भू-धंसान की घटना के बाद बांसजोड़ा 12 नंबर के ग्रामीणों की शिव मंदिर के प्रांगण में एकता मंच की ओर से में बैठक की गयी. अध्यक्षता शंभु भुइयां ने की. बैठक में कई निर्णय लिये गये. वक्ताओं ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों की बेहतर सुविधा व जलसंकट के समाधान के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी. बैठक में श्याम सुंदर विश्वकर्मा, बिनोद पासवान, मुकेश पासवान, मोहन बाउरी, सुरेंद्र भुइयां, विकास भुइयां, प्रकाश बाउरी, पवन सिंह, सुनील कुमार, सुधीर शर्मा, पप्पू पासवान, राजेश पासवान, गुड्डू पासवान, बिट्टू कुमार, प्रकाश कुमार, प्रह्लाद पासवान, बबन पासवान, धर्मेन्द्र कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है