गोविंदपुर.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है. कार्यपालक विद्युत अभियंता मुकुल कुमार ने बताया कि गोविंदपुर के वनकाली रोड, गोसाईंडीह, साबलपुर आदि क्षेत्रों में संबंधित एजेंसी के कर्मी घर-घर जाकर मीटर लगा रहे हैं. इस नयी पद्धति में उपभोक्ताओं को बिजली का बिल पहले अदा करना होगा और घर-घर जाकर रीडिंग लेने का झमेला अब नहीं रहेगा, लेकिन जब तक यह सिस्टम चालू नहीं हो जाता है, तब तक मीटर रीडिंग और बिल जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. प्रीपेड मीटर में उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज आएगा और उन्हें बिल जमा करना होगा. इस नए सिस्टम से विभाग और उपभोक्ता दोनों फायदे में रहेंगे. श्री कुमार ने कहा कि कई उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि एजेंसी के कर्मी प्रीपेड मीटर लगाने के नाम पर वसूली कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सारी व्यवस्था निःशुल्क है. इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना है. इसके बावजूद यदि कोई कर्मी पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत कार्यपालक अभियंता या सहायक अभियंता से की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है