रिकवरी एजेंट के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ की शिकायत
वाहन से 50 हजार रुपये निकालने का आरोप, पुलिस कर रही है जांच
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 12:55 AM
झरिया.
केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुस्तौर तीन नंबर निवासी विक्की कुमार ने रविवार को झरिया थाना में रिकवरी एजेंट झरिया सिंह नगर निवासी सुशील सिंह व अन्य पर पिस्टल का भय दिखाते हुए गाड़ी में तोड़फोड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है. पीड़िता थाने में दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी स्विफ्ट कार (जेएच 10 सीएच 7409) से अपने एक दोस्त की शादी समारोह शामिल होने एमओसीपी जा रहा था, तभी कतरास मोड़ के समीप सुशील सिंह ने अपने गुर्गों के साथ गाड़ी को रोक दी. पिस्टल के बल पर मारपीट करने लगा. गाड़ी के से 50 हजार रुपये निकाल लिया. गाड़ी का बकाया दो किस्त नहीं जमा करने पर जान से मारने की धमकी दी. जब कहा कि बैंक मैनेजर से बात हो गयी है और पैसा जमा करने जा रहे हैं तो जबरन गाड़ी को दुखहरणी मंदिर की ओर ले जाने लगा. इसके बाद गाडी में तोड़फोड़ की. शोर मचाने पर धमकी देते हुए भाग निकले. घटना के बाद 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. झरिया पुलिस ने बताया कि शिकायत पर जांच पड़ताल की जा रही है.