वरीय संवाददाता, धनबाद.
सीएमपीएफ व बीसीसीएल की ओर से संयुक्त रूप से मंगलवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें सीएमपीएफ (डी-1) के सहायक आयुक्त संतोष कुमार व बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान 14 सेवानिवृत्त कर्मचारियों की शिकायतों को समाधान मौके पर ही किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति और हस्तक्षेप से यह सुनिश्चित हुआ कि पेंशनधारकों की चिंताओं और शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही हो. बीसीसीएल के डीपी श्री रमैय्या ने कहा कि पेंशन अदालत के माध्यम से बीसीसीएल ने न केवल लंबे समय से लंबित पेंशन मुद्दों को हल करने का प्रयास किया, बल्कि पेंशनधारकों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया. कार्यक्रम का समन्वय व आयोजन पीएफ एवं पेंशन विभाग, बीसीसीएल की प्रमुख निर्मला किरण व उनकी टीम द्वारा किया गया. इसमें सीएमपीएफ (डी-1) क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों, इकाइयों के क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) व उनकी टीम भी उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है