वरीय संवाददाता, धनबाद.
झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति बुधवार को जिले के दौरे पर रही. समिति ने धनबाद परिसदन सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. अध्यक्षता समिति के सभापति सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने की. उन्होंने विभिन्न जलापूर्ति योजना को लेकर पाइप बिछाने के लिए सड़कों को खोदने एवं उन्हें फिर से पुरानी स्थिति में लौटाने के मामले पर संबंधित एजेंसियों से प्रश्न पूछने की बात कही. इसमें सड़क को तोड़ कर कार्य किया गया, उसमें विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया है या नहीं. साथ ही पूर्ववत स्थिति में लाने के पश्चात विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की समीक्षा की. सड़कों की मरम्मत अविलंब कराने, जिले के शहरी क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई का निर्देश दिया. साथ ही जिले के अधिकारियों को विकास के कार्यों को समन्वय के साथ पूरा करने की बात कही. बैठक में समिति ने जिले में पाइपलाइन बिछाने, सीवरेज ड्रेनेज, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना से संबंधित रिपोर्ट की समीक्षा की. इस दौरान धनबाद नगर निगम क्षेत्र एवं चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत किये गये कार्यों की भी जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से ली. बैठक में डीडीसी सादात अनवर, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है