विभिन्न विभागों के तहत कार्यान्वित योजनाओं को ससमय पूरी करें : डीसी

उपायुक्त ने की आधारभूत संरचना एवं परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:18 AM

धनबाद.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आधारभूत संरचना एवं परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), पथ निर्माण विभाग (आरसीडी), रेलवे, झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (एसएचएजे), पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, (जुडको लिमिटेड), नगर निगम, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल समेत अन्य विभागों के तहत कार्यान्वित योजनाओं के विकास की समीक्षा की. उपायुक्त ने परियोजनावार अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की एनओसी, जमीन अधिग्रहण समेत लंबित मामलों एवं मुआवजा भुगतान की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामलों का निष्पादित व समय पर परियोजना पूरी करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी एजेंसी आपसी समन्वय के साथ काम करें. बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीएलएओ राम नारायण खालको, आइटी मैनेजर रूपेश मिश्रा समेत सभी अंचलाधिकारी, एनएचएआई, पथ प्रमंडल, जुडको, रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version