कंप्यूटर साइंस को मिला ओपनिंग रैंक 1817 व माइनिंग मशीनरी विभाग का क्लोजिंग रैंक 23894

जोसा ने जारी किया देश भर के आइआइटी व एनआइटी के पहले राउंड की काउंसेलिंग का सीट अलॉटमेंट

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 2:33 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथिरिटी (जोसा) 2024 द्वारा देश भर के आइआइटी और एनआइटी में नामांकन के लिए गुरुवार से पहले राउंड की काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गुरुवार की सुबह जोसा की ओर से पहले राउंड की काउंसेलिंग के सीट अलॉटमेंट भी जारी कर दिया गया. इस वर्ष आइआइटी आइएसएम में पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट में ओपनिंग रैंक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग को मिला है. इस ब्रांच का ओपनिंग रैंक 1817 है. यह लगभग पिछले वर्ष के बराबर है. पिछले वर्ष इस विभाग का ओपनिंग रैंक 1853 था. जबकि इस वर्ष इस ब्रांच का क्लोजिंग रैंक 7557 है. जबकि पिछले वर्ष इस ब्रांच का क्लोजिंग रैंक 6454 था. इस वर्ष क्लोजिंग माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग ब्रांच का क्लोजिंग रैंक 23894 है. पिछले वर्ष भी इसी ब्रांच का क्लोजिंग रैंक 24166 था. 2024 में संस्थान के क्लोजिंग रैंक में सुधार हुआ है. हालांकि अंतिम ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक छठे राउंड की काउंसेलिंग के बाद ही तय हो पायेगा. छठे राउंड तक छात्रों के पास ब्रांच बदलने का मौका है.

ब्रांच ओपनिंग क्लोजिंग

कंप्यूटर साइंस 1817 7557इलेक्ट्रिकल 4868 14036इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 3727 10736फिजिक्स 7764 16923इंवायरमेंट साइंस 9606 22006मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग 3730 10215मैकेनिकल 6758 18281मिनिरल एंड मेटलर्जी 10171 21582माइनिंग 8439 23786पेट्रोलियम 7795 20314अप्लाइड जियोलॉजी 13369 23317अप्लाइड जियोफिजिक्स 13695 20817केमिकल 7567 18461सिविल 9437 19360

आइआइटी आइएसएम में है 1125 सीट

आइआइटी आइएसएम में 2024 से शुरू होने वाले सत्र में 15 ब्रांच में 1125 सीट पर नामांकन होगा. इसमें से 1010 सीट सामान्य कोटे का होगा. जबकि 115 सीट सुपरन्यूमरेरी कोटा के तहत लड़कियों के लिए आरक्षित है. इस वर्ष केमिकल इंजीनियरिंग में 55, सिविल 69, कंप्यूटर साइंस 139, इलेक्ट्रिकल 123, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन 124, फिजिक्स 31, इंवायरमेंट साइंस 48, मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग 55, मैकेनिकल 131, माइनिंग 56, पेट्रोलियम 90, मिनिरल एंड मेटलर्जी 45, अप्लाइड जियोलॉजी 21 और अप्लाइड जियोफिक्स विभाग में 21 सीट है.

आइआइटी के काउंसेलिंग के लिए लगेंगे ये कागजात

पहले राउंड का सीट आवंटन सुबह 10 बजे जारी किया गया. सीट आवंटन के साथ ही काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी है. छात्रों को गुरुवार से 24 जून तक काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सीट असेपप्टेन्स फीस जमा करना आवश्यक है. अन्यथा वे आगे की काउंसलिंग राउंड से बाहर हो जायेंगे. विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प चुनकर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवानी होगी. यह फीस सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 35 हजार, एससी-एसटी व शारीरिक विकलांग विद्यार्थियों के लिए 17500 हजार रुपए रखी गयी है. सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवाने के उपरान्त विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा. आवश्यक दस्तावेजों में विद्यार्थी को कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंक तालिका, अपने जातीय श्रेणी से संबंधित दस्तावेज, मेडिकल सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक कॉपी, जेइइ एडवांस्ड का प्रवेश पत्र स्कैन कर अपलोड करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version