आइसीटी के माध्यम से कंप्यूटर की पढ़ाई का होगा मूल्यांकन
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मूल्यांकन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है
संवाददाता, धनबाद,
आइसीटी लैब के माध्यम से छठी से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है. इसका मूल्यांकन किया जायेगा. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से मूल्यांकन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इससे जुड़ा निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निशु कुमारी को भेजा गया है. निर्देश मिलने के बाद सभी प्रधानाध्यापक, वार्डेन को निर्देश शनिवार को जारी कर दिया गया है. 10वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन कार्य होना है. 15 मई को नौवीं का, 16 को 10वीं का, 11वीं व 12वीं का 17 मई को ऑनलाइन मूल्यांकन सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक होगा.गूगल फॉर्म के माध्यम होगा मूल्यांकन :
ऑनलाइन मूल्यांकन गूगल फॉर्म के माध्यम से होगा. इसका लिंक विद्यालयों को उपलब्ध कराया जायेगा. विद्यालय की ओर से विद्यालय में क्रियाशील सभी कंप्यूटर का उपयोग छात्र-छात्राओं का बैंच बनाते हुए मूल्यांकन के लिए किया जायेगा. आइसीटी लैब के सभी कम्प्यूटर में इंटरनेट की उपलब्धता संबंधित एजेंसी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी. प्रत्येक ऑनलाइन मूल्यांकन 30 मिनट का होगा. दो बैंच के बीच 10 मिनट का अंतराल होगा, विद्यालयों में आइसीटी लैब या कम्प्यूटर लैब में उपलब्ध कम्प्यूटरों की संख्या के आधार पर बैच का निर्माण किया जायेगा. विद्यालय में कार्यरत आइसीटी इंस्टक्टर के द्वारा विद्यालय प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं का कम्प्यूटर विषय पर ऑनलाइन मूल्यांकन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है