Dhanbad News:अनमोल यादें और कोयलांचलवासियों का प्यार लेकर विदा हुए किन्नर
Dhanbad News: धनबाद में अखिल भारतीय किन्नर महाधिवेशन का शुक्रवार को समापन हो गया.
Dhanbad News: धनबाद में अखिल भारतीय किन्नर महाधिवेशन का शुक्रवार को समापन हो गया. देश विदेश से आये सैकड़ों किन्नर कोयलांचल से अनमोल यादें, रिश्तों के बंधन व कोयलांचलवासियों का प्यार लेकर विदा हुए. किसी ने गले मिलकर खुशी का इजहार कर विदाई ली तो कुछ ने छलकते नैन और दुआओं के साथ विदा हुए. इस ऐतिहासिक महाधिवेशन की सबने तारीफ की. आयोजक, मीडिया के साथ कोयलांचल का आभार जताया, जहां उन्हें इतना सम्मान और प्यार मिला. मौके पर धनबाद प्रेस क्लब कमेटी ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी समेत अन्य राज्य से आये किन्नरों का आशीर्वाद लिया व मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया.
महाधिवेशन की सफलता पर जताया आभार
महाधिवेशन के अंतिम दिन किन्नरों की बैठक पंडाल के मंडप में हुई. छम छम देवी ने महा अधिवेशन की सफलता के लिए सभी का आभार जताया. धनबाद प्रेस क्लब के सदस्यों को आशीर्वाद दिया. बोकारो की बबीता नायक ने कहा कि स्थानीय मीडिया ने इस महा अधिवेशन के समाचारों को पूरे देश में पहुंचाया. इसके लिए हम सभी के आभारी हैं. सिलीगुड़ी से आयी अलाव्या नायक ने कहा कि झारखंड में पहली बार किन्नरों का महाअधिवेशन छम छम देवी के नेतृत्व में सफल व शानदार रहा. अंतिम दिन अखिल भारतीय किन्नर समाज की सचिव श्वेता किन्नर, अलाव्या नायक सिलीगुड़ी, बबीता नायक बोकारो, अरुणा नायक रामगढ़, सीमा नायक इंदौर, जकी नायक, प्रेमा नायक, छोटकी नायक, ललन नायक पटना, मुन्नी नायक बेरमो, ज्योति नायक, सांवरिया, गीता नायक, निर्मला किन्नर, श्वेता किन्नर, रेखा किन्नर ने सभी को आशीर्वाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है